
Father in law Murder in baran
केलवाड़ा (बारां). कस्बे के निकट स्थित गांव खीरिया में शुक्रवार को एक महिला ने मामूली कहासुनी में अपने ससुर के सिर में पत्थर से वार कर दिया।
इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित बहू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
सहायक पुलिस निरीक्षक रमेश चंद साहू ने बताया कि गांव की सहरिया बस्ती में शुक्रवार दोपहर में आपसी कहासुनी के बाद राजवती ने ससुर परसादी के सिर पर पत्थर दे मारा।
इससे वह लहूलुहान होकर गिर गया। छोटे पुत्र मंगलसिंह सहरिया ने पिता को संभाला तथा उसे लेकर चिकित्सालय पहुंचा। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद वह पिता के शव को वापस गांव ले गया। अन्तिम संस्कार की तैयारियां की जाने लगी। इसी दौरान पुलिस को मामले की जानकारी मिली।
एएसआई ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस खरिया गांव पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर केलवाड़ा लाई। यहां पोस्टमार्टम कराया तथा बाद में शव को परिजनों को सौंपा।
पुलिस ने मंगल की रिपोर्ट पर उसकी भाभी राजवती के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपित वारदात के बाद से लापता है। आरोपित महिला के पति की पहले ही मौत हो चुकी है।
Published on:
05 May 2017 08:49 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
