कवाई. मुख्य बाजार में गुरुवार को सुनार की दुकान में रखे गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। इसे दुकानदार ने बाहर सड़क पर फेंक दिया। करीब 10 मिनट तक गैस सिलेंडर से आग की लपटें उठती रही। जिससे राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। सड़क पर दोनों तरफ सड़क पर वाहनों का जमावड़ा लग गया। बाद में पानी डालने पर आग तो बुझी पर सिलेंडर से गैस निकलती रही। इस पर लोगों ने काबू पाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कवाई कस्बे के मुख्य चौराहे पर अटरू रोड स्थित अरविंद सुनार की दुकान पर रखे गैस के सिलेंडर में शाम 5:30 बजे आग लग गई। दुकानदार ने सिलेंडर को उठाकर सड़क पर फेंक दिया। जो लुडकता हुआ पास की दुकान तक जा पहुंचा। यहां मोटरसाइकिल भी खड़ी थी। बीच में एक बार ब्लास्ट जैसी भी आवाज आई। हालांकि सिलेंडर में ब्लास्ट नहीं हुआ। वहां खडी मोटरसाइकिल का अगला हिस्सा भी आग की चपेट में आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुकानदार स्वर्ण आभूषणों की रिपेयरिंग का कार्य भी करता है जो आग से होता है। इसी दौरान दुकान का कार्य करने के लिए रखें गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली। सड़क पर सिलेंडर में आग की लपटों को देख लोगों व राहगीरो में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आग पर काबू पाने के बाद यातायात सुचारू करवाया।