बस स्टैंड के पास शुक्रवार रात शॉर्ट सर्किट के कारण एक ऑटो पाट्र्स की दुकान में भीषण आग लग गई। इससे लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। दुकान मालिक घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात्रि को वे 8 बजे दुकान बढ़ाकर घर गए थे कि 9:40 बजे के लगभग अचानक दुकान में आग लग गई। प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगने की बात कही जा रही है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीण एवं दमकल की मदद से एक घंटे में आग पर काबू पाया।