scriptFlood Like Situation In Baran Rajasthan Rivers Overflow And Water Entered In House | राजस्थान के इस जिले में नदी-नाले उफान पर घरों में घुसा पानी, देखें वीडियो | Patrika News

राजस्थान के इस जिले में नदी-नाले उफान पर घरों में घुसा पानी, देखें वीडियो

locationबारांPublished: Jul 13, 2023 11:35:38 am

Submitted by:

Akshita Deora

Monsoon Weather Update: बारां जिले में पिछले कुछ दिनों से मानसूनी बारिश का दौर जारी है। जिले के जलवाड़ा, केलवाड़ा, समरानियां, कस्बाथाना आदि जगह पर मेघ मेहरबान रहे। बारिश से कई नदी-नालों में उफान आ गया तो कई जगह घरों और दुकानों में पानी भर गया।

baran.jpg
Monsoon Weather Update: बारां जिले में पिछले कुछ दिनों से मानसूनी बारिश का दौर जारी है। जिले के जलवाड़ा, केलवाड़ा, समरानियां, कस्बाथाना आदि जगह पर मेघ मेहरबान रहे। बारिश से कई नदी-नालों में उफान आ गया तो कई जगह घरों और दुकानों में पानी भर गया।

घरों में घुसा पानी
बारां के समरानियां कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों में रुक-रुककर जोरदार बारिश हुई। जिससे नदी-नालों में उफान आने से घरों-दुकानों में पानी घुस गया और वाहनों का आवागमन भी बंद हो गया।
यह भी पढ़ें

ALERT: मानसून के कहर में अब राजस्थान, इन जिलों में बाढ़ का खतरा, 15 जुलाई से भारी बारिश




अब 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम
- 14 जुलाई - अलवर,बारां, भरतपुर,चित्तौड़गढ़, दौसा,धौलपुर, झालावाड़, करौली,कोटा, प्रतापगढ़ और सवाईमाधोपुर जिले में भारी बारिश होने की संभावना है।
- 15 जुलाई - अलवर, बारां,भरतपुर,बूंदी,दौसा, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, टोंक जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
- 16 जुलाई - बारां, भरतपुर, बूंदी, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर में भारी बारिश व अलवर, चित्तौड़गढ़ व टोंक जिले में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
- 17 जुलाई - बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद और उदयपुर में भारी बारिश और अलवर, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर और टोंक जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.