17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वन विभाग की कार्रवाई, शेरगढ़ अभयारण्य से अतिक्रमण हटाया

शेरगढ़ अभयारण्य क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को लेकर कोटा रेंज के वन संरक्षक अनुराग भटनागर के निर्देश पर क्षेत्रीय वनपाल रतनलाल ने आठ बीघा वनभूमि पर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया। इस दौरान फिर से अतिक्रमण न हों, इसके लिए खाई खुदवाई गई।

2 min read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Mar 29, 2024

वन विभाग की कार्रवाई, शेरगढ़ अभयारण्य से अतिक्रमण हटाया

वन विभाग की कार्रवाई, शेरगढ़ अभयारण्य से अतिक्रमण हटाया

गऊघाट. शेरगढ़ अभयारण्य क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को लेकर कोटा रेंज के वन संरक्षक अनुराग भटनागर के निर्देश पर क्षेत्रीय वनपाल रतनलाल ने आठ बीघा वनभूमि पर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया। इस दौरान फिर से अतिक्रमण न हों, इसके लिए खाई खुदवाई गई।
दरअसल, शेरगढ़ अभयारण्य के ए खंड पर सुरपा गांव के राम प्रताप ङ्क्षसह, कमल ङ्क्षसह ने वन विभाग की भूमि पर कब्जा कर रखा था। इसको पहले भी वन विभाग ने अतिक्रमण मुक्त करने के लिए निर्देशित किया था, लेकिन आगे कोई कार्रवाई नहीं की गई। शुक्रवार को उपवन संरक्षक वन्य जीव कोटा अनुराग कुमार भटनागर के निर्देशों की पालना में बारापाटी ए वनखण्ड में अतिक्रमण अमला कब्जे को हटाने पहुंचा। प्रताप ङ्क्षसह, कल्याण ङ्क्षसह ने यहां 8 बीघा भूमि पर फेंङ्क्षसग कर अतिक्रमण किया था।
टीम में क्षेत्रीय वन अधिकारी जितेन्द्र खटीक को प्रभारी बनाकर क्षेत्रीय वन अधिकारी उडऩदस्ता, वन्यजीव कोटा, अभेड़ा एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी भैंसरोडगढ़ के स्टाफ शामिल रहे। उडऩदस्ता प्रभारी क्षेत्रीय वन अधिकारी रतन लाल बैरवा, अभेडा बायोलॉजिकल पार्क स्टाफ के साथ रेंज भैसरोडगढ़ से वनपाल बाबूलाल डामोर के निर्देशन में संयुक्त टीम तथा नाका प्रभारी बड़ौरा मुकेश नाथ ने यह कार्रवाई की।
भविष्य में यहां होंगे बाघ और चीतावन विभाग के अधिकारियों ने बताया सुरपा गांव में संरक्षित वन्यप्राणी बाघ,चीता को रिलोकेट करने की संभावना को देखते हुए वन्य जीवों की सुरक्षा भोजन आदि की सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है। इसके तहत ग्रासलैंड डावलैपमेंट व बयोडावर्सिटी के साथ कृत्रिम जलाशय विकसित किए जा रहे हैं। वर्तमान में शेरगढ़ अभ्यारण्य में ङ्क्षचकारा, ब्लैक बक, नीलगाय आदि वन्य जीवों की संख्या बढ़ी है। अतिक्रमण हटाने के दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी जितेंद्र खटीक के निर्देशन में क्षेत्रिय वन अधिकारी रतनलाल बैरवा, उडऩदस्ता प्रभारी वन्य जीव कोटा एवं अभेडा बायोलॉजिकल स्टाफ के साथ रेंज भैंसरोडगढ़़ से वनपाल बाबूलाल के निर्देशन में संयुक्त टीम तथा नाकाप्रभारी बड़ौरा मुकेश नाथ, अनिता चौधरी एवं बड़ौरा नाका टीम आदि मौजूद रहे।


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग