
बोरदा प्लांटेशन में आग, 40 हैक्टेयर का जंगल झुलसा
भंवरगढ़ नाका क्षेत्र के बोरदा प्लांटेशन में सोमवार शाम अचानक भीषण आग लग जाने के कारण बड़े पैमाने पर पेड़, पौधे व घास जलकर खाक हो गए। आग से करीब 40 हैक्टेयर के इलाके में खासा नुकसान हुआ है। वहां तैनात चौकीदारों के आग बुझाने के प्रयास विफल होने के बाद पावर प्लांट की दमकल की मदद से 2 घंटे में आग पर काबू पाया गया।
वनपाल दीनदयाल सहरिया ने बताया कि सोमवार शाम को बोरदा प्लांटेशन में आग लगने की सूचना के बाद वह सभी प्लांटेशन के चौकीदारों को लेकर मौके पर पहुंचे। बाद में आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, ङ्क्षकतु आग लगभग 30 से 40 हैक्टेयर वनभूमि में फैलने के कारण बड़े पैमाने पर घास, छोटे-बड़े पेड़-पौधे जलकर नष्ट होने लगे। इसी बीच यहां स्थित पावर प्लांट की दमकल को बुलाकर चारों तरफ से आग पर काबू पाने के प्रयास किया। इसमें लगभग 2 घंटे की मसकत्त के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इसके बाद विभाग की टीम ने राहत की सांस ली। वनपाल सहरिया ने बताया कि आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है, वन विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी है।
इधर, पटाखे से लगी आग से चारा स्वाह
हरनावदाशाहजी ग्राम पंचायत के मजरा रतनपुरिया में सोमवार रात्रि को पटाखे चलाने के दौरान अचानक लगी आग से करीब चार ट्राली मक्का की कडप जलकर राख हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के मकानों के समीप लगे कड़प के ढेर में अचानक आग लग गई। आग थोडी देर में ही धधक गई, जिससे पास के मकानों तक पहुंचने का खतरा बन गया। आग लगने की जैसे ही सूचना लोगों को मिली मदद के लिए दौड़ पडे। इस दौरान पानी का टैंकर एवं समीप खेतों पर लगी मोटरें चलाकर आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने का कारण आतिशबाजी बताया जा रहा है, इससे चारा जलकर स्वाह हो गया।
Published on:
14 Nov 2023 10:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
