23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Baran: अचानक निरीक्षण करने पहुंचे मनरेगा लोकपाल तो मचा हड़कंप, अनुपस्थित मिले श्रमिक, कई मेट ब्लैक लिस्ट

Rajasthan News: इस पर मेट रंदीप, गिर्राज, लवकुश, दयाराम, गोपाल, नीरज, जीतेन्द्र को ब्लैक लिस्ट किया गया है। नामदेव ने कार्यक्रम एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति शाहाबाद से तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है।

less than 1 minute read
Google source verification

मनरेगा श्रमिकों की फाइल फोटो: पत्रिका

MGNREGA Inspection: मनरेगा लोकपाल योगेश नामदेव ने मनरेगा कार्यों के सफल क्रियान्वयन के लिए ग्राम पंचायत बीलखेडा माळ में चल रहे कार्यों का मंगलवार को निरीक्षण किया गया।

वे तलाई खुदाई कार्य बीलखेडी माळ सुबह 10 बजे पहुंचे। यहां पर 44 श्रमिकों की मस्टररोल जारी है। लेकिन मौके पर 12 श्रमिक ही मिले। मस्टररोल व मेट लवकुश अनुपस्थित पाए गए।

इसी प्रकार कार्यस्थल नवीन तलाई खुदाई कार्य पर 59 श्रमिकों की मस्टररोल है। यहां पर 34 ही काम करते मिले। मेट रैदीप जाटव व श्रमिकों से कार्य की जानकारी ली गई ती प्रात 11 बजे तक किसी ने कुछ भी कार्य ही नहीं किया।

इसी कार्य पर मेट गिर्राज कोली अनुपस्थित मिला। इसी प्रकार तलाई खुडाई कार्य गोरधनपुरा पर 115 श्रमिकों की जगह 46 श्रमिक मिले। 10 बजे तक मेट ने हाजिरी भी नहीं भर रखी थी। लिस्ट में कई नाम फर्जी पाए गए।

इस पर मेट रंदीप, गिर्राज, लवकुश, दयाराम, गोपाल, नीरज, जीतेन्द्र को ब्लैक लिस्ट किया गया है। नामदेव ने कार्यक्रम एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति शाहाबाद से तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है।

हाड़ौती में सर्वाधिक मजदूर झालावाड़ में

मनरेगा में मजदूरी कर रहे 80 साल से अधिक के सर्वाधिक मजदूर झालावाड़ जिले में हैं। यहां पर 1124 मजदूर मनरेगा में काम कर रहे हैं। इसी प्रकार दूसरा स्थान बारां जिले का है। यहां पर इस श्रेणी में मनरेगा मजदूरों की संख्या करीब 774 है। इसके बाद कोटा जिले का नाम है, जहां पर मजदूरों की संख्या 555 है। अंतिम स्थान पर बूंदी है। यहां पर मनरेगा में मजदूरी करने वाले 80 पार मजदूरों की संख्या करीब 465 है।

यह भी पढ़ें : KDA Action: 20 करोड़ की सरकारी जमीन से हटाया अवैध अतिक्रमण, खारिज हो गया था इस कॉलोनी का आवासीय दर्जा


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग