
इसकी सूचना मुखबिर से मिली थी। सूचना पर पुलिस ने थाना क्ष़ेत्र सारथल के माळ में खेत में बनी टापरी के पास जुआ खेलते 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया
बारां/सारथल. जिला स्पेशल टीम व पुलिस थाना सारथल की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर जुआ खेलते हुए 10 जुआरियों को गिरफ्तार कर 269210 रुपए जब्त किए हैं। पुलिस अधीक्षक बारां राज कुमार चौधरी ने बताया कि अवैध कार्यों जुआ, सट्टा, अवैध खनन व परिवहन, अवैध शराब की ब्रिकी पर अकुंश लगाने के लिए राजेश चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बारां के निर्देशन तथा विकास कुमार वृत्ताधिकारी छबड़ा के सुपरविजन में जिला स्पेशल टीम व सारथल थाना अधिकारी गिरिराज ङ्क्षसह की टीम ने यह कार्रवाई की। इसकी सूचना मुखबिर से मिली थी। सूचना पर पुलिस ने थाना क्ष़ेत्र सारथल के माळ में खेत में बनी टापरी के पास जुआ खेलते 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने पवन नागर पुत्र नारायण निवासी भीलवाडिया नीचा, सुरेश कुमार पुत्र जयराम निवासी उम्मेदगंज थाना मोठपुर, मनोज साहू पुत्र गोपाल साहू निवासी समसावाद थाना विदिशा, दिनेश पुत्र भगवानदयाल निवासी मनोहरथाना झालावाड, दीपक पुत्र सोहनलाल निवासी मोठपुर, फारुक पुत्र नूरमोहम्मद हरनावदाशाहजी, सोनू पुत्र चतरुलाल सारथल, राजेन्द्र पुत्र मूलचन्द कालाटोल सारथल, सद्दाम पुत्र रहीस हरनावदाशाहजी, अल्ताफ पुत्र अल्लानूर दैईखेड़ा पनवाड़ झालावाड को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में गिरिराज ङ्क्षसह उप निरीक्षक, थानाधिकारी सारथल, सुरेश कुमार सउनि बारां, प्रेमाराम हैड कांस्टेबल, जितेन्द्र, मोहनराम, अशोक कुमार, कैसाराम, ओमप्रकाश, रमेश कुमार कांस्टेबल का सहयोग रहा।
Updated on:
17 May 2025 12:27 pm
Published on:
17 May 2025 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
