बारां. कोतवाली पुलिस ने रविवार को झालावाड़ रोड मेगा हाइवे पर एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। आरोपी तस्कर प्लास्टिक के कट्टे में गांजा तस्करी कर ले जा रहा था। आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए 5 दिन के रिमांड पर लिया है। प्रकरण की जांच किशनगंज थाना प्रभारी योगेश शर्मा कर रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि डीवाईएसपी राजेन्द्र कुमार मीणा के निकटतम सुपरविजन में कोतवाली प्रभारी राजेश खटाना व सब इंस्पेक्टर चन्द्रप्रकाश के नेतृत्व में कोतवाली की टीम गश्त करते हुए झालावाड़ रोड मेगा हाइवे पर पहुंची। कुछ देर बाद यहां आईटीआई के समीप युवक महेन्द्र कुमार नाथ (35) निवासी बापचा एक प्लास्टिक का कट्टा लेकर खड़ा दिखाई दिया। वह पुलिस को देखकर कट्टा उठाकर खेतों में भागने लगा। इस पर संदेह के आधार पर उसे रोका तथा पूछताछ की। संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर कट्टे की तलाशी ली तो उसमें गांजा भरा मिला। उसके कब्जे से 12 किलो ग्राम गांजा जब्त किया गया। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में कोतवाली प्रभारी खटाणा के अलावा एसआई चन्द्रप्रकाश, एएसआई भरतङ्क्षसह, हैड कांस्टेबल प्रवीण कुमार, शाहबुद्दीन, दिलीप ङ्क्षसह, कांस्टेबल जितेन्द्र ङ्क्षसह व भगवान ङ्क्षसह शामिल थे।