27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारां

वीडियो : कुछ तो खास है हमारे लहसुन में, बांग्लादेश, वियतनाम, मलेशिया तक पहुंच रहा स्वाद

कृषि उपजमंडी में प्रतिदिन हो रही 7 से 8 हजार कट्टों की आवक

Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

May 30, 2023

बारां. कृषि उपज मंडी स्थित लहसुन मंडी में इन दिनों प्रतिदिन 7 से 8 हजार कट्टे लहसुन की आवक हो रही हैं। वहीं स्टॉकिट््स व खुदरा बाजार में मांग के चलते भावों में अच्छी स्थिति बनी हुई है।
लहसुन मंडी में इन दिनों बाहरी मांग के चलते ऊटी बोम साइज बॉक्स क्वालिटी लहसुन 12 से 13 हजार रुपए प्रति ङ्क्षक्वटल बिक रहा है। वहीं लड्डू फूल 9 से 10 हजार रुपए प्रति ङ्क्षक्वटल तथा देशी लहसुन की 3 से 9 हजार रुपए प्रति ङ्क्षक्वटल तक बिकवाली हो रही है। लहसुन व्यापार संघ के अध्यक्ष जगदीश बंसल तथा मंत्री हरीश विजयवर्गीय ने बताया कि मंडी में करीब एक दर्जन ग्रेङ्क्षडग यूनिट से लहसुन की छंटाई कर देश के विभिन्न प्रदेशों में भिजवाया जा रहा हैं। इसमें दक्षिण भारत के विभिन्न हिस्सों समेत महाराष्ट्र, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तरप्रदेश तथा गुजरात के विभिन्न शहरों में यहां से लहसुन की छंटाई करके पैक कर भिजवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्टॉकिट््स व बड़े व्यापारियों में बारां के लहसुन की खासी मांग रहती है। यहां का लहसुन मलेशिया, वियतनाम तथा बांग्लादेश समेत कई अन्य देशों में भिजवाया जा रहा है।