
बारां. शहर में िस्थत जिला शिक्षा अधिकारी का कार्यालय। पत्रिका
बी ग्रेड में सर्वाधिक 9240 परीक्षार्थी सफल
बारां. प्रदेश में सोमवार को शाम को पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर द्वारा आयोजित 8वीं बोर्ड का परीणाम घोषित कर दिया गया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गेंदालाल रेगर ने बताया कि जिले में परीक्षा परीणाम 93.75 प्रतिशत रहा। जिसमें छात्राओं ने बाजी मारी। जिले में कुल 21 हजार 439 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें छात्र 11 हजार 176 तथा 10 हजार 263 छात्राओं ने परीक्षा दी। इसमें 93.11 प्रतिशत छात्र तथा 94.46 प्रतिशत छात्राएं पास हुई।
इतने हुए सफल
जिले में कुल 21 हजार 439 में 10406 छात्र तथा 9694 छात्राएं सफल रही। वहीं 768 छात्र तथा 568 छात्राओं कुल 1336 को पूरक आई। किन्हीं कारणो से 3 का रिजल्ट बाद में घोषित किया जाएगा।
श्रेणीवार परिणाम
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जारी किए गए प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा 2025 परीक्षा परिणाम के तहत 2222 को ए, 9240 को बी, 8548 को सी, 90 को डी तथा 1336 परीक्षार्थियों को ई ग्रेड प्राप्त हुई है। वहीं दो छात्र एवं एक छात्रा का रिजल्ट बाद में घोषित किया जाएगा। जिले में सर्वाधिक बी ग्रेड में 9240 परीक्षार्थी पास हुए।
आंकड़ों की जुबानी
उत्तीर्ण ग्रेड प्रतिशत
2222 ए 10.36
9240 बी 43.10
8548 सी 39.87
90 डी 0.42
1336 ई 6.23
कुल 21439
Published on:
27 May 2025 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
