खुशखबर : 110 करोड़ से मिलेगी जिले को 24 घंटे बिजली, चार जीएसएस बनेंगे
बारांPublished: Aug 08, 2023 10:54:07 pm
बिजली वितरण में सुधार की कवायद : जिले में एक 220 और तीन 132 केवी के नए जीएसएस का होगा निर्माण


खुशखबर : 110 करोड़ से मिलेगी जिले को 24 घंटे बिजली, चार जीएसएस बनेंगे
बारां. विद्युत वितरण निगम की ओर से जिले में और अधिक गुणवत्तापूर्ण निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है। इसके तहत हाल ही में सरकार की ओर से जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र बारां-अटरू, किशनगंज-शाहाबाद और अन्ता में 132 केवीए क्षमता के नए जीएसएस स्वीकृत किए गए हैं। 00 प्रक्रिया हुई शुरू हाल ही में इसके स्वीकृति आदेश मिलने के बाद जिला स्तर पर अधिकारियों ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन तीनों जीएसएस के अलावा 220 केवी का जीएसएस भी बनाया जाना प्रस्तावित है। इसकी भी उच्च स्तर से स्वीकृति जारी की हुई है। यह चारों जीएसएस बनने के बाद फीडर छोटे किए जाएंगे। इससे उपभोक्ताओं को चौबीस घंटे बिना व्यवधान बिजली मिलने की उम्मीद है। इन चारों उच्च क्षमता के जीएसएस के निर्माण पर अनुमानित 110 करोड़ से अधिक की राशि व्यय होगी। बिजली वितरण व्यवस्था के लिए उच्च क्षमता के 3.15 एमवीए के 126 ट्रांसफार्मर हैं। इसी प्रकार 5 एमवीए के 64 ट्रांसफार्मर, 8 एमवीए के 2 ट्रांसफार्मर हैं।
जिले में यहां बनेंगे 132 केवी जीएसएस
विद्युत निगम सूत्रों का कहना है कि बजट घोषणा के तहत बारां-अटरू विधानसभा क्षेत्र के सहरोद, किशनगंज-शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र के देवरी ओर अन्ता विधानसभा क्षेत्र के सीसवाली कस्बे में 132 केवीए क्षमता के जीएसएस निर्माण की मंजूरी जारी की गई है। देवरी के जीएसएस से देवरी और कस्बाथाना क्षेत्र ओर उसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्र को जोड़ा जाएगा। सीसवाली के जीएसएस से अन्ता के जीएसएस से जुड़े सीसवाली क्षेत्र के गांवों को जोड़ा जाएगा। इससे अन्ता ओर सीसवाली के उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। इसी तरह सहरोद में जीएसएस बनने से अटरू क्षेत्र के उपभोक्ताओं को और अधिक बेहतर बिजली मिलेगी। वर्तमान में कवाई में 220 केवी का जीएसएस पहले से बना हुआ है।
- 132 केवी जीएसएस के निर्माण पर लाइन समेत करीब 17 करोड़ की लागत आएगी। इस तरह तीन जीएसएस पर करीब 51 करोड़ और केलवाड़ा में पहले से स्वीकृत एक 220 केवी जीएसएस निर्माण पर बिना लाइन करीब 40 करोड़ की राशि व्यय होने का अनुमान है। इस तरह चारों जीएसएस पर करीब 110 करोड़ की राशि व्यय होने का प्रारम्भिक अनुमान है।
ओपी मीणा, अधिशासी अभियंता, विद्युत प्रसारण निगम
- 132 केवी के तीन जीएसएस की बजट घोषणा के तहत स्वीकृति मिली है। इनके लिए जमीन आवंटित हो गई है। केलवाड़ा में 220 केवी जीएसएस पहले से स्वीकृत है। इसका चारदीवारी का निर्माण चल रहा है। वितरण निगम से प्रस्ताव भेजे गए थे। अब निविदा प्रक्रिया व निर्माण आदि के कार्य प्रसारण निगम की ओर से कराए जाएंगे।
वीके अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता, जविविनि
इस तरह पहुंचती है घरों तक बिजली