बारां. शहर के आराध्य देव श्री कल्याणराय महाराज के मंदिर पर जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर दर्शनों के लिए मंदिर में श्रद्धालु उमड़े। खचाखच भरे मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुट गए थे। इससे पहले कथा का वाचन किया गया। रात ठीक 12 बजे मंदिर के कपाट खुले और बधाई और खुशियों के आदान प्रदान का सिलसिला शुरू हो गया। इसके बाद कृष्ण जन्मोत्सव का पूजन-अर्चन किया गया। देर तक मंदिर में भजन कीर्तन होते रहे। शुक्रवार को भी जन्माष्टमी के अवसर पर जिले भर के मंदिरों में आयोजन किए जा रहे हैं। सुबह से ही लोग कतार में लगकर कान्हा के दर्शन करने का इंतजार करते नजर आए। आज मंदिरों में दिनभर नंद जन्मोत्सव की गूंज रहेगी।