scriptसरकार किसानों की मदद को तत्पर | govt kisan ki madad | Patrika News

सरकार किसानों की मदद को तत्पर

locationबारांPublished: Apr 04, 2021 07:33:13 pm

यह कार्यक्रम निकटवर्ती सुन्दलक ग्राम में आयोजित किया गया। इसके मुख्य अतिथि बारां-अटरू विधायक पानाचंद मेघवाल रहे।

सरकार किसानों की मदद को तत्पर

सरकार किसानों की मदद को तत्पर

बारां. जल संग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग की ओर से रविवार को किसानों को अनुदानित कृषि यंत्रों का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम निकटवर्ती सुन्दलक ग्राम में आयोजित किया गया। इसके मुख्य अतिथि बारां-अटरू विधायक पानाचंद मेघवाल रहे।
किसानों को बेहतर नवीन तकनीक से समृद्ध करने के उद्देश्य से बारां में जल संग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग द्वारा अनुदानित दर पर कृषि यंत्रों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में 187 किसानों को अनुदानित कीमत पर अत्याधुनिक कृषि यंत्रों का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मेघवाल ने कृषि यंत्र किसानों को सौंपे तथा उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार किसानों को लेकर काफी संवदेनशील है तथा कई योजनाओं के माध्यम से निरन्तर मदद पहुंचा रही है। नई तकनीक के यंत्रों से किसानों को खासा लाभ मिलेगा।कार्यक्रम में सुन्दलक ग्राम पंचायत के किसानों को बिजली से चलने वाली चारा काटने की 36 कुट्टी मशीनें, खेतों में दवा छिड़काव करने के लिए 80 ऑटोमेटिक पॉवर स्प्रे मशीन, साथ ही पशुओं को चारा खिलाने में काम आने वाली 57 मेंजर वितरित किए गए। एससी व एसटी वर्ग किसानों को मूल लागत के मात्र 10 प्रतिशत पर तक साथ ही अन्य किसानों को मात्र 20 प्रतिशत पर यह कृषि यंत्र वितरित किए गए । सुन्दलक ग्राम पंचायत भवन में आयोजित हुए कार्यक्रम में सरपंच सतेंद्र मीणा सहित लाभान्वित किसान मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो