26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले में यहां पर है ग्रीन स्कूल, हरियाली से आच्छादित है बगीचा

शुभघरा सरकारी स्कूल में शिक्षक के प्रयास ने बदली दशा  

less than 1 minute read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Feb 09, 2024

जिले में यहां पर है ग्रीन स्कूल, हरियाली से आच्छादित है बगीचा

जिले में यहां पर है ग्रीन स्कूल, हरियाली से आच्छादित है बगीचा

शुभघरा. कुछ वर्षों पहले सहरिया बस्ती के पास शुभघरा स्कूल का हाल बेहाल था, यहां कई जगह पर गंदगी पसरी रहती थी। बच्चे भी समय पर पढऩे भी नहीं आते थे। साथी शिक्षक भी समय पर नहीं पहुंचते थे। जैसे ही अध्यापक गणेश वर्मा ने स्कूल में जॉइङ्क्षनग की, उसके बाद तो स्कूल की सूरत ही बदल गई। 20 वर्ष की मेहनत से विद्यालय परिसर में अब चारों ओर हरियाली दिखाई देती है। कई बड़े पेड़ भी नजर आते हैं। सहरिया समुदाय के लोगों में शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने के बाद सहरिया बस्ती के कई लोग सरकारी नौकरी में लग चुके हैं। चाहे अध्यापक को लेकर बात करें या शैक्षिक स्तर की। या फिर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने की बात हो, यह स्कूल हर मामले में अव्वल रहा है।

विद्यालय के चारों ओर फैली है हरियाली

अध्यापक गणेश वर्मा ने विद्यालय के चारों ओर कई तरह के पेड़-पौधे लगा रखे हैं। जिससे स्कूल का नजरा बदला सा लगता है। यहां आकर लगता है जैसे किसी किसी गार्डन में आ गए हैं। ग्राम पंचायत मुख्यालय होने की वजह से भी कई सरकारी कार्यक्रमों का आयोजन भी इसी परिसर में किया जाता है। अब इसे ग्रीन स्कूल के नाम से भी जाना जाने लगा है।

खेल में राज्य स्तर तक फहराया परचम

अध्यापक की लगन और मेहनत की वजह से सहरिया समाज के बच्चों द्वारा खेल प्रतियोगिताओं में भी अपने आप को साबित करते हुए राज्य स्तर पर ही गोल्ड मेडल व रुपए 100000 की राशि विद्यालय के बच्चों ने जीती है। खेल के साथ-साथ भी कई बच्चे नौकरी में भी लगे हुए हैं। अध्यापक गणेश वर्मा द्वारा रिटायरमेंट के बाद विद्यालय परिसर में शिक्षा की देवी सरस्वती का मंदिर बनवाने का भी प्रण किया है।