
guniees book of world record : राजस्थान में यहां पर हुई 12 घंटों में 2222 जोड़ों की शादी
बारां. बारां के बमूलिया में शुक्रवार को खान मंत्री प्रमोद जैन भाया की पहल पर श्री महावीर गोशाला कल्याण संस्थान की ओर से आयोजित सर्व धर्म नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन में नया गिनीज वल्र्ड रेकॉर्ड बना। गिनीज वल्र्ड रेकार्ड की 300 सदस्यों की टीम ने जांच के बाद यहां 12 घंटे में सर्वाधिक विवाह का नया रेकॉर्ड दर्ज किया। संस्था की ओर से मंत्री भाया ने प्रोविजनल सर्टिफिकेट ग्रहण किया। इस आयोजन में सुबह से शाम तक लाखों लोग उमड़ पड़े।
यहां सम्मेलन में 2222 जोड़े हमसफर बने। इनमें मुस्लिम समाज के जोड़ों भी शामिल हुए, जिनका निकाह हुआ। यहां गुरु वार देर रात आए अंधड़ की वजह से यहां कई व्यवस्थाएं गड़बड़ा गई, लेकिन दुल्हा-दुल्हन, परिजनों और कार्यकर्ताओं का जोश कमजोर नहीं हुआ। आनन-फानन में सारी व्यवस्थाएं कर जोड़ों को फेरे और निकाह करवाए गए। इस दौरान मुख्यमंïत्री अशोक गहलोत, कांïग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, विधानसभा अध्यक्ष सी.पी.जोशी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने नवदम्पति को आर्शीवाद दिया। उन्होंने इस आयोजन की सराहना की। संस्थान वर्ष 2002 से नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करता रहा। अब तक दस हजार से ज्यादा नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन हो चुके है।
कोटा रोड पर लोगों का रैला
सम्मेलन के दौरान कोटा रोड पर दिन भर लोगों का रैला रहा। भीड़ देखकर आयोजकों के चेहरे खिले रहे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत अन्य अतिथियों को सुबह 10 बजे बारां पहुंचना था, लेकिन उनका हेलीकॉप्टर 12 बजकर 50 मिनट पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा। लोगों की भीड़ देखने के बाद मुख्यमंत्री गहलोत समेत सभी अतिथि पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के तहत महंगाई राहत शिविर में गारंटी कार्ड वितरित करने के बजाय सम्मेलन में पहुंच गए।
Published on:
27 May 2023 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
