
Gurjar-rajput controversy: बारां शहर में गुर्जर समाज द्वारा आयोजित वाहन रैली को लेकर तनाव की स्थिति बन गई है। कोटा रेंज के आईजी रवि दत्त गौड ने हाल ही में बारां का दौरा किया, जहां उन्होंने रैली की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। रैली को लेकर करीब 500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। गुर्जर समाज राजा मिहिर भोज के जन्मदिन पर रैली निकालने की तैयारी कर रहा है, जिसे वे गुर्जर सम्राट मानते हैं।
वहीं, राजपूत समाज इस रैली का विरोध कर रहा है, उनका दावा है कि राजा मिहिर भोज राजपूत वंशज थे। इस विवाद के चलते मामला हाईकोर्ट तक पहुंच चुका है, जहां दोनों पक्षों के बीच न्यायिक चर्चा चल रही है। प्रशासन ने धारा 163 के तहत रैली की अनुमति नहीं दी है, जिससे स्थिति और बिगड़ गई है।
प्रशासन ने दोनों पक्षों से वार्ता के प्रयास किए हैं, लेकिन अभी तक कोई सहमति नहीं बन पाई है। गुर्जर समाज का कहना है कि वे अपनी ऐतिहासिक पहचान के लिए रैली निकाल रहे हैं, जबकि राजपूत समाज इसका विरोध करते हुए इसे इतिहास की गलत व्याख्या मान रहा है।
सुरक्षा के दृष्टिगत, पुलिस ने शहर में तैनाती बढ़ा दी है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए तैयार है। बारां में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और प्रशासन दोनों समुदायों के बीच सामंजस्य स्थापित करने के लिए प्रयासरत है। अब देखना यह है कि क्या दोनों पक्ष इस मुद्दे को सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझा पाते हैं या स्थिति और गंभीर हो जाती है।
Published on:
18 Sept 2024 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
