
kartik purnima par
कार्तिक पूर्णिमा
केलवाड़ा. कस्बे के निकट तीर्थस्थल सीताबाड़ी में शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और सीताबाड़ी के कुंडो में पवित्र स्नान किया। स्नान का सिलसिला सुबह चार बजे से प्रारंभ हुआ जो शाम चार बजे तक चलता रहा। इस दौरान हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद सीताबाड़ी के लक्ष्मण मंदिर ,श्रीराम मंदिर, शिव मंदिर, सूर्य मंदिर, सीता कुटी धाम सहित वाल्मीक मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की।
किया दीपदान
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं में बालिकाओं एवं महिलाओं की संख्या सर्वाधिक थी। इन्होंने कुंडो में स्नान के बाद दीपदान किया । तुलसी पूजा की ओर कार्तिक पूर्णिमा की कथा का श्रवण किया । सीताबाड़ी के विभिन्न मंदिरों में जगह जगह समूहों में महिलाएं एवं बालिकाएं पूजा अर्चना करती नजर आई ।
वाहनों की रेलमपेल
हजारों की संख्या में श्रद्धालु अपने निजी वाहनों से पहुंचे जिससे दिनभर कस्बे में वाहनों की आवाजाही बनी रही। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पुण्य कमाने में लोग पीछे नहीं रहे ग्रामीणों ने जगह जगह प्रसाद वितरण किया और भंडारे लगाए । मुख्य भंडारा सीता कुटी पर सम्पन्न हुआ। यहंा सुबह से शाम पांच बजे तक भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। सीताबाड़ी में आने वाले श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए यहां पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था। ग्राम पंचायत दांता ने सीताबाड़ी परिसर में विद्युत व्यवस्था एवं पेयजल व्यवस्था की।
सारथल . काकोनी पर दिनभर श्रद्वालुओं का जमघट लगा रहा। यहां पहुंचे श्रद्वालुओं ने परवन नदी के दह में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ कमाया। यहां आयोजित दो दिवसीय मेले में लोगों ने जमकर खरीददारी की । कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं ने पूजा अर्चना कर दीपदान किया।
इसके बाद उन्होंने तुलसी एवं पारस पीपल के पेड़ की परिक्रमा की। भोर होने के साथ ही क्षेत्र के द्दीपाबड़ौद कवाई अटरू , बडा ,अकलेरा ,भावपुरा, बिलेन्डी, बहाय सखनेरी हरनावदाशाहजी, मनोहरथाना ,गुना मध्यप्रदेश के गांवों से भारी सख्या में श्रद्वालु वाहनों से पहुंचे थे । ककोनी का धार्मिक पर्यटन स्थल कस्बे से तीन किलोमीटर दूर होने से यहां बस स्टैण्ड पर वाहन चालक सवारियों को बिठाने में जुटे रहे । मेला स्थल पर ग्राम पंचायत भावपुरा की ओर से रोशनी पानी आदि की पर्याप्त सुविधाए की गई थी।
यहां कार्तिक पूर्णिमा पर जमकर भीड़ उमडती है लेकिन इस वर्ष अपेक्षाकृत भीड़ कम रही । यहां पहुंचे श्रद्वालुओं ने परवन नदी के दह में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ कमाया।
नागदा में पूर्णिमा पर जुटे हजारों श्रद्धालु
पत्रिका न्यू•ा नेटवर्क
ह्म्ड्डद्भड्डह्यह्लद्धड्डठ्ठश्चड्डह्लह्म्द्बद्मड्ड.ष्शद्व
अन्ता. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर निकटवर्ती धार्मिक स्थल नागदा धाम के नागेश्वर महादेव मंदिर पर शुक्रवार को सैंकड़ो श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा अर्चना की। कई परिवारों ने स्नान एवं पूजा सहित सामूहिक गोठ का आयोजन कर परिवार के लिए खुशहाली मांगी। इससे पूर्व मंदिर परिसर के नीचे स्थित बड़े कुंड में महिला-पुरूष श्रद्धालुओं ने स्नान कर पुण्य कमाया। कार्तिक पूर्णिमा के मुख्य स्नान का सिलसिला गुरूवार तडक़े से ही शुरू हो गया था,जो शुक्रवार की शाम तक जारी रहा। ऐसे में अन्ता से नागदा जाने वाले मार्ग पर वाहनों की अच्छी खासी रेलमपेल मची रही। श्रद्धालुओं ने यहां लगे मेले के अंतिम दिन कई आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी की। वहीं नन्हें बच्चों ने झूले चकरी में बैठकर किलकारियां भरी। इस अवसर पर मुख्य स्नान स्थल पर मंदिर विकास समिति के कार्यकर्ताओं ने महिला एवं पुरूषों के लिए अलग-अलग स्नान किए जाने की व्यवस्था बनाए रखी। वहीं पुलिस जवान एवं महिला सिपाहियों ने सुरक्षा पर निगाह रखी।
इसी के साथ यहां रात्रि को आर्केस्ट्रा का रंगारंग आयोजन किए जाने के बाद तीन दिवसीय मेले का समापन हो गया। इस दौरान मेला रंगमंच पर लगातार हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मेले में दुकान लेकर आए व्यापारियों सहित अन्य लोगों ने आनंद लिया।
रिपोर्ट - हंसराज शर्मा द्वारा
-----------------------
Published on:
24 Nov 2018 06:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
