
Baran News : हरनावदाशाहजी कस्बे में बावडी बालाजी मंदिर के जीर्णोद्धार के साथ ही यहां सत्यनारायण भगवान मंदिर पर होने वाली शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा समारोह की शुरुआत 27 जनवरी को कलश यात्रा के साथ होगी। जिसमें 11 सौ कलश के साथ कस्बे में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। भामाशाह परिवार के वैद्य श्याम सुंदर शर्मा, गोपाल लाल व डॉ. परनानंद शर्मा ने बताया कि पांच दिवसीय आयोजन ज्ञानानंद तीर्थ भानपुरा के जगद्गुरू शंकराचार्य, स्थानीय रामानंद संत आश्रम के महामंडलेश्वर अभिराम दास त्यागी महाराज एवं अयोध्या धाम के महामंडलेश्वर बालकदास महाराज के सानिध्य में होंगे।
27 जनवरी को प्रातः 9 बजे सत्यनारायण भगवान मंदिर से कलशयात्रा शुरु होगी। यात्राा मनोहरथाना मुख्य मार्ग से विवेकानंद सर्किल होकर अकलेरा रोड से होंते हुए बावडी बालाजी पर पहुंचेगी। यहां शोभायात्रा का विसर्जन किया जाएगा। उसके बाद यहां प्रतिमाओं का प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान एवं पूजा पाठ शुरू होंगे। मंत्रोच्चार के साथ होने वाले अनुष्ठान को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है। 31 जनवरी को पूजा अनुष्ठान के बाद बावडी बालाजी मंदिर परिसर में एवं सत्यनारायण भगवान मंदिर में नवनिर्मित मंदिरों में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा एवं बावडी बालाजी मंदिर का जीर्णोद्धार तथा अकलेरा मार्ग पर आस्था मल्टिस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का उद्घाटन समारोह आयोजित होगा। इस अवसर पर आयोजित होने वाली महाप्रसादी में 21 बोरी शकर से बनी नुक्ती के प्रसाद का वितरण होगा।
यह भी पढ़ें : आखिर बनास नदी क्षेत्र में मिला तालेडा रेंज का बाघ, वन विभाग के कैमरे में कैद हुई फोटो
बैठक आयोजित
पांच दिवसीय महाआयोजन की तैयारियों को लेकर मंगलवार रात को बावड़ी बालाजी मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्व समाज के अध्यक्ष एवं अन्य लोगों ने भाग लिया। बैठक में कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार कर जिम्मेदारी सौंपने के लिए सर्व समाज के लोगों को अपने अपने समाज बंधुओ के साथ मीटिंग करके सहभागिता निभाने की जिम्मेदारी दी। इसके अलावा घर घर पीले चावल देकर आमंत्रण की तैयारी के साथ अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की। बैठक में बताया कि महाप्रसादी का वितरण बावडी बालाजी मंदिर परिसर के पीछे स्थित बडे भूखंड में किया जाएगा।
Published on:
25 Jan 2024 03:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
