23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Baran: तेज बारिश में बह गई 6 लोगों से भरी कार और 17 साल का बालक, खाली करवाया गर्ल्स हॉस्टल

Car Swept In Heavy Rain: श्योपुर-गुना स्टेट हाइवे 23 पर एक कार पानी के तेज बहाव में बह गई। कार में छह लोग सवार थे, इनमें दो मासूम बच्चियां भी शामिल थीं।

2 min read
Google source verification

बारां में भारी बारिश (फोटो: पत्रिका)

Flood Like Situation In Baran: बाणगंगा नदी में मंगलवार को नहाने गए पांच किशोरों में से एक नदी में डूब गया। नदी में तेज उफान के बाद चार-पांच बच्चे ट्यूब लेकर नहाने गये थे। इस बीच ट्यूब छूटी तो शेष तो नदी से बाहर आ गए। ट्यूब को पकड़ने के चक्कर में कुलदीप पुत्र निहालसिंह (17) निवासी अमरपुरा मोहल्ला नदी में बह गया। जहां कुलदीप डूबा, वहां नदी में दीवार बनी है। इससे बहाव भी तेज हो जाता है।

सूचना मिलने पर एसडीओ सौरभ भांभु, तहसीलदार नरोत्तम मीणा, अधिशासी अधिकारी भावेश रजक एवं थानाधिकारी मौके पर पहुंचे। हैड कांस्टेबल कमलेश खांडे ने बताया कि पानी में डूबे बच्चे की पहचान कुलदीप के रूप में हुई है। एसडीओ ने बताया कि बारां से रेस्क्यू टीम रवाना हो गयी है। रात हो जाने के कारण बुधवार सुबह नदी में बहे बच्चे की तलाश का अभियान शुरू किया जाएगा।

पानी में बही कार

सोमवार देर रात केलवाड़ा क्षेत्र में हुई तेज बारिश के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया। हथवारी बायपास के पास श्योपुर-गुना स्टेट हाइवे 23 पर एक कार पानी के तेज बहाव में बह गई। कार में छह लोग सवार थे, इनमें दो मासूम बच्चियां भी शामिल थीं। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे केलवाड़ा थाना पुलिस के कांस्टेबल मनोज बिश्नोई और एक आदिवासी युवक मिथुन ने बहादुरी दिखाते हुए सभी छह लोगों की जान बचाई। कार सवार शोएब, यूनिस, सोनिया मंसूरी, अंजुमन, आठ वर्षीय आयरा और डेढ़ वर्षीय अरीना कोटा से नाहरगढ़ लौट रहे थे। रास्ते में भारी बारिश के कारण पानी से भरे नाले में उनकी कार बह गई।

कुछ बालिकाओं को घर तो कुछ को अटल सेवा केंद्र भेजा

भंवरगढ़ क्षेत्र के घट्टी गांव स्थित राजकीय सहरिया बालिका छात्रावास को भारी बारिश के चलते खाली कराया गया है। पहले सभी बालिकाओं को अटल सेवा केंद्र घट्टी में पहुंचाया गया। वहां से कुछ अभिभावक अपनी बालिकाओं को घर ले गए।

जानकारी के अनुसार तेज बरसात को देखते हुए उप जिला कलक्टर जब्बर सिंह ने छात्रावास के हालात देखे। कुछ को अभिभावकों के साथ तो कुछ को अटल सेवा केंद्र भेजा गया। ग्राम विकास अधिकारी रामलाल सहरिया ने बताया कि तीन छात्राओं को अटल सेवा केंद्र में ठहराया गया है। उनके साथ वार्डन व चौकीदार रुके हुए हैं। शेष को अभिभावक अपने साथ गांव ले जाने की जानकारी मिली है।