17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Heavy Rain: MP से राजस्थान में आया पानी, बीच नदी में फंस गया ट्रक, बह गए अनाज के कट्टे और गैस सिलेंडर, डूब गए कई घर

लोगों के घरों में पानी भर गया। साथ ही थाने व वन नाका में पानी भर गया। रामपुर तलहटी गांव में कई घर डूब गए, अनाज के कट्टे बह गए। साथ ही करई नदी उफान पर रही।

less than 1 minute read
Google source verification

पानी के बीच फंसा ट्रक (फोटो: पत्रिका)

लगातार बारिश ने तांडव मचा दिया है। पलको नदी में पुल निर्माण कार्य जारी हैं। इस दौरान काम करने वाले मजदूरों के गैस सिलेंडर सहित अन्य सामान बह गए। साथ ही नदी में एक ट्रक फंस गया। नई कालोनी के भगवत गुप्ता, मोहनसिंह, मेहता ने बताया की पूरी कॉलोनी जलमग्न हो गई।

लोगों के घरों में पानी भर गया। साथ ही थाने व वन नाका में पानी भर गया। रामपुर तलहटी गांव में कई घर डूब गए, अनाज के कट्टे बह गए। साथ ही करई नदी उफान पर रही। मुसरेडी की कूनो नदी उफान पर रहने से संदोकडा के लोगों का संपर्क टूट गया। ग्रामीणों की हालत पूरी तरह से खराब हो गई है। इसके बावजूद भी प्रशासन ने पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की है।

भंवरगढ़ क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बरसात के चलते भंवरगढ़ नाहरगढ़ मार्ग स्थित बरनी नदी की पुलिया तेज बहाव में बह गई जिसके कारण भंवरगढ़ नाहरगढ़ मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया साथ ही विद्युत विभाग की आपूर्ति लाइन भी बह गई जिसके कारण भंवरगढ़ कस्बे सहित क्षेत्र के सभी गांवों की आपूर्ति भी ठप्प हो गई।

गोरधनपुरा निवासी सरपंच प्रतिनिधि जाकिर हुसैन इदरीश हुसैन सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि समीपवर्ती मध्य प्रदेश में सोमवार अल सुबह तेज बरसात के कारण बरनी नदी की पुलिया के ऊपर पानी आ गया दबाव अधिक होने के कारण तेज बहाव में पुलिया वह 123 केवी बिजली लाइन भी इसके साथ बह गई तभी से इस मार्ग पर आवागमन बंद है। ग्रामीणों ने बताया कि इतनी ज्यादा बरसात पहले कभी नहीं हुई।

यह भी पढ़ें : मॉनसून ने तोड़े कई सालों के रिकॉर्ड, राजस्थान के 31 जिलों में 60% से ज्यादा बारिश, ये 2 जिले अभी भी सूखे


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग