28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानसून ने तोड़े कई सालों के रिकॉर्ड, राजस्थान के 31 जिलों में 60% से ज्यादा बारिश, ये 2 जिले अभी भी सूखे

Abnormal Heavy Rainfall: राज्य के 31 जिलों में इस बार 60% या उससे ज़्यादा बारिश हुई है जो पिछले साल से काफी ज़्यादा है। इसे "असामान्य बारिश" कहा जाता है।

2 min read
Google source verification

AI जनरेटेड फोटो

Monsoon 2025 Heavy Rain: पिछले साल के मुकाबले राजस्थान में इस साल मानसून समय से 7 दिन पहले 18 जून को ही एंटर हो गया। मानसून आने के बाद से जैसलमेर और फलौदी को छोड़कर अब तक राज्य के 95% हिस्से में अच्छी बारिश हुई है।

इन 31 जिलों में हुई असामान्य बारिश

मौसम विभाग ने बताया है कि राज्य के 31 जिलों में इस बार 60% या उससे ज़्यादा बारिश हुई है जो पिछले साल से काफी ज़्यादा है। इसे "असामान्य बारिश" कहा जाता है। इसमें अजमेर, अलवर, बालोतरा, बांसवाड़ा, बारां, ब्यावर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, दौसा, डीग, धौलपुर, डीडवाना-कुचामन, जयपुर, झालवाड़, जालौर, झुंझुनू, जोधपुर, करौली, कोटा, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक और उदयपुर जिला शामिल है।
वहीं डूंगरपुर, खैरथल-तिजारा और सलूंबर में इस बार 20% से 59% ज़्यादा बारिश हुई है।

यह भी पढ़ें : Rain Alert: राजस्थान के 5 जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी, 25, 26 और 27 जून को इन जिलों में येलो अलर्ट

5 साल बाद हुई 18 जून को एंट्री

वर्ष - राजस्थान में मानसून एंट्री डेट
2025 18 जून
2024 25 जून
2023 25 जून
2022 30 जून
2021 18 जून
2020 24 जून

यहां टूटा 40 साल का रिकॉर्ड

दौसा के लालसोट क्षेत्र में मानसून ने शानदार एंट्री ली थी। लालसोट और रामगढ पचवारा उपखण्ड क्षेत्रों में मानसून के पहले ही दिन 8 घंटे तक लगातार बारिश के दौर के साथ ही मानसून की शुरुआत हुई थी। जिससे दोनों उपखण्ड क्षेत्रों में बीते करीब 40 सालों में मानसून की शुरुआत पर ही पहले दिन अधिक बारिश होने के सभी रिकार्ड टूटे थे।

कोटा संभाग के बांध पहले से ही थे लबालब

जल संसाधन विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में वर्तमान में सबसे अधिक पानी कोटा संभाग के बांधों में है। वर्तमान में हाड़ौती के बांधों में 72.95% पानी भरा हुआ है, जबकि जोधपुर संभाग के बांधों में पानी पैंदे में बैठ गया है। इसलिए पहली बारिश में ही कई बांधों के गेट खोलकर निकासी शुरू की थी।

आगे ऐसा रहेगा मौसम

राजस्थान में 24 से 29 जून तक मौसम विभाग ने कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर, जयपुर, जोधपुर सभागों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना जताई है। साथ ही कई जिलों में भारी बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट भी जारी किया है। कम दबाव का क्षेत्र उत्तर प्रदेश के ऊपर बनने से पूर्वी राजस्थान के जिलों में बारिश का दौर जारी है। बंगाल की खाड़ी में आगामी दिनों में बैक टू बैक सिस्टम बनने के कारण पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की गतिविधियों में फिर बढ़ोतरी होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : भारी बारिश से राजस्थान में यहां बाढ़ जैसे हालात, भूस्खलन से हाइवे पर गिरी चट्टानें, बह गई पुलिया, 1 की मौत, 37 को किया रेस्क्यू

कहां-कितनी हुई बारिश

बारां के मांगरोल में 7 इंच बारिश
किशनगंज में 113 mm
चूरू के सरदारशहर में 49 mm
करौली के मासलपुर में 56 mm
सवाई माधोपुर के खंडार में 89 mm
तलवाड़ा में 64 mm
हनुमानगढ़ में 40 mm
अलवर में 57 mm
और ​थानागाजी में 46 मिली मीटर बारिश दर्ज हुई।

इन 10 जगहों पर रहा अधिकतम तापमान

गंगानगर में 42.6
जैसलमेर में 41.7
बाड़मेर में 38.9
बीकानेर में 38.9
संगरिया में 38.7
फलोदी में 38.2
लूणकरणसर में 38.1
चूरू में 36.5
अलवर में 36.4
पिलानी में 35.2

संबंधित खबरें

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग