Rajasthan Weather Update: जयपुर। राजस्थान में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है। प्रदेश के बारां जिले में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात हो गए। मौसम विभाग ने आज 28 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिनमें से 5 जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
पिछले चौबीस घंटे में बारां सहित आस-पास के इलाकों में भारी बारिश के चलते कई रास्ते बंद हो गए हैं। इन इलाकों में अधिकांश नदियां पूरे उफान पर है। चूरू के सरदारशहर में बारिश के चलते हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, बारिश से मांगरोल में 70 साल पुरानी दीवार ढ़हने से एक बच्चे की मौत हो गई और एक घायल हो गया।
सोमवार को अलवर, बारां, बीकानेर, चूरू, कोटा, जयपुर सहित कई जिलों में बारिश का दौर चला। सबसे अधिक बारिश बारां के मांगरोल में सात इंच दर्ज की गई। इसके अलावा किशनगंज में 113, चूरू के सरदारशहर में 49, करौली के मासलपुर में 56, सवाई माधोपुर के खंडार में 89, तलवाड़ा में 64, हनुमानगढ़ शहर में 40, अलवर में 57 और थानागाजी में 46 मिली मीटर बारिश दर्ज हुई।
चूरू के सरदारशहर शहर में सोमवार सुबह हुई तेज हुई बारिश दौरान लेडीज मार्केट में बड़ा हादसा हो गया। यहां एक हवेली का छज्जा गिरने से 5 लोग मलबे में दब गए, जिनमें 3 की मौत हो गई और दो घायल हो गए। कुछ लोग बारिश से बचाव के लिए प्रयास कर रहे थे, उस दौरान हादसा हुआ।
मौसम विभाग ने आज अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जोधपुर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, सवाईमाधोपुर, टोंक, करौली, बारां और बूंदी में भारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
25 जून: मौसम विभाग ने बुधवार के लिए टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, धौलपुर, भरतपुर, अलवर, दौसा, जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
26 जून: टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, धौलपुर, भरतपुर, अलवर, दौसा, जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, अजमेर और भीलवाड़ा जिले में गुरुवार को बारिश की संभावना है। इन जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
27 जून: मौसम विभाग की मानें तो टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, धौलपुर, भरतपुर, अलवर, दौसा, जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, पाली, उदयपुर और जोधपुर में शुक्रवार को बारिश की संभवना है।
मौसम केन्द्र के अनुसार कम दबाव का क्षेत्र उत्तर प्रदेश के ऊपर बनने से पूर्वी राजस्थान के जिलों में बारिश का दौर जारी है। बंगाल की खाड़ी में आगामी दिनों में बैक टू बैक सिस्टम बनने के कारण पूर्वी राजस्थान में पुन: 27 जून से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
संबंधित विषय:
Updated on:
24 Jun 2025 11:56 am
Published on:
24 Jun 2025 11:48 am