18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रातभर डराती रही बिजली की गर्जना, किशनगंज में 5.4, मांगरोल में 3.6 इंच बारिश

सर्वाधिक पौने छह इंच बारिश किशनगंज में दर्ज की गई। इसके बाद मांगरोल में पौने चार और बारां में तीन इंच बारिश हुई। बीते 24 घंटो में सर्वाधिक बरसात 136 एमएम किशनगंज में हुई।

less than 1 minute read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Sep 10, 2024

सर्वाधिक पौने छह इंच बारिश किशनगंज में दर्ज की गई। इसके बाद मांगरोल में पौने चार और बारां में तीन इंच बारिश हुई। बीते 24 घंटो में सर्वाधिक बरसात 136 एमएम किशनगंज में हुई।

सर्वाधिक पौने छह इंच बारिश किशनगंज में दर्ज की गई। इसके बाद मांगरोल में पौने चार और बारां में तीन इंच बारिश हुई। बीते 24 घंटो में सर्वाधिक बरसात 136 एमएम किशनगंज में हुई।

दो दिन से जारी है जिले में बारिश का दौर

बारां/किशनगंज. शहर समेत जिले भर में रविवार रात से शुरु हुआ बरसात का दौर सोमवार शाम तक जारी रहा। इस दौरान सर्वाधिक पौने छह इंच बारिश किशनगंज में दर्ज की गई। इसके बाद मांगरोल में पौने चार और बारां में तीन इंच बारिश हुई। बीते 24 घंटो में सर्वाधिक बरसात 136 एमएम किशनगंज में हुई। रविवार तडक़े 4 बजे से शहर में तेज गर्जना के साथ बरसात का दौर शुरू हुआ जो सुबह तक जारी रहा। बादलों की गर्जना इतनी तेज थी कि लोगों की नींद ही नहीं उड़ी, बिजली के भी कई उपकरण फुंक गए। बारिश से जिले के कई नदी-नाले एक बार फिर उफान पर आ गए।

रविवार शाम से सोमवार शाम तक किशनगंज में 136, मांगरोल में 90, बारां में 80, अन्ता में 77, शाहाबाद में 42 तथा अटरू में 33 एमएम बरसात रिकार्ड की गई है। जिले में रविवार को अधिकतम 30 तथा न्यूनतम 25 डिग्री तापमान रहा।

किशनगंज से मिली जानकारी अनुसार सोमवार सुबह 8 बजे तक 70 एमएम व शाम 4 बजे तक 66 एमएम सहित कल 136 एमएम बारिश दर्ज की गई। कस्बे में सोमवार सुबह 4:30 बजे से बिजलियों की कडकड़़ाहट व बादलों की तेज गडगड़़ाहट के साथ झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ जो सुबह 8 बजे तक जारी रहा। 11 बजे फिर बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हुआ। बारिश से लोगों की दुकानों में भी पानी घुस गया। तखडिय़ा खाळ में उफान आ जाने से अमलावदा रोड पर स्थित कस्तूरबा बालिका आवासीय छात्रावास के मुख्य द्वार तक पानी पहुंच गया। आकोदिया में नाले के उफान से रास्ता बंद हो गया।