कवाई. पुलिस ने मंगलवार को अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक गांव के माळ में गेहूं, सरसों सहित अन्य फसलों के बीच लगाए गांजे के पौधों को जब्त कर खेत मालिक को गिरफ्तार किया है। जिसकी जांच मोठपुर पुलिस कर रही है। बुधवार को कोर्ट में पेश कर गिरफ्तार मुलजिम को पूछताछ के लिए रिमांड लिया है।
पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की दस्तयाबी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक जिनेन्द्र कुमार जैन व अटरू पुलिस उपाधीक्षक सोजीलाल मीना के सुपरविजन में कवाई थानाधिकारी मानसिंह मीना ने मंगलवार सायं को मय जाप्ता के खानपुर रोड पर नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सोलाहेडी के पश्चिम दिशा स्थित माळ में खेत में जाकर खोजबीन की तो गेहूं, सरसों सहित अन्य की फसलों के बीच गांजे के पौधे उगा रखे थे। जिस पर खेत मालिक को बुलाकर गांजे के पौधे उगाने से संबंधित पूछताछ की। संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर खेत मालिक परमानन्द धाकङ निवासी सोलाहेडी को हिरासत में लेकर उसके खेत में जगह-जगह लगे अवैध मादक पदार्थ गांजा के 56 हरे पौधे जिनका वजन कुल वजन 25 किलो 300 ग्राम है, जब्त किया गया। आरोपी को बुधवार को अटरू न्यायालय में पेश किया जहां से उसे रिमांड पर लिया है।