सीसवाली. कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में रविवार रात को झमाझम बारिश होने से नदी नाले उफान पर आ गए। इससे खाडी नदी पर बनी बाइपास पुलिया डूब गई तथा सोमवार सुबह से ही अन्ता सीसवाली मार्ग का आवागमन बंद हो गया। सीसवाली व कालूपुरा के दोनों ओर वाहनो की लम्बी कतारे लग गई। वही सुबह जल्दी पुलिया डूबने से स्कूलों मे पढने जाने वाले छात्र छात्रा स्कूल नहीं जा सके। वही लापरवाह लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर पुलिया पार करते नजर आए।