Bridge on Parvati River: राजस्थान के बारां जिले में मांगरोल से रामगढ़ को जोड़ने वाले उच्च स्तरीय सेतु का निर्माण इन दिनों अंतिम चरण में है।
बारां। राजस्थान के बारां जिले में मांगरोल से रामगढ़ को जोड़ने वाले उच्च स्तरीय सेतु का निर्माण इन दिनों अंतिम चरण में है। पार्वती नदी पर बन रहे इस हाई लेवल ब्रिज का निर्माण पूरा होने के बाद क्षेत्र में बारिश के दौरान आवागमन बाधित होने की समस्या से निजात मिलेगी। साथ ही मांगरोल से रामगढ होकर किशनगंज से नेशनल हाइवे से सीधा जुड़ाव हो जाएगा।
बता दें कि बरसात के दिनों में यहां पार्वती नदी उफान पर रहती है। ऐसे में दो माह तक रास्ते बंद होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बरसात में रामगढ़ क्षेत्र के लगभग दो दर्जन गांवों का मांगरोल से संपर्क टूट जाता है। लेकिन, इस पुल के तैयार होने के बाद ग्रामीणों को बारिश के दिनों में होने वाली समस्या से निजात मिलेगी।
इसके अलावा शिवपुरी, उज्जैन तक जाने वाले भारी व हल्के वाहन बारां नहीं जाकर इसी उच्च स्तरीय सेतु से सीधे जा सकेंगे। विश्व विरासत में शामिल रामगढ़ क्रेटर आने वाले देशी-विदेशी पर्यटक भी अब मांगरोल के रास्ते रामगढ़ अबाध रूप से जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें
पार्वती नदी पर हाई लेवल ब्रिज के बनने के बाद बारां जिले सहित आसपास के क्षेत्रों की राह आसान होगी। पुल पर होकर गुजरने के लिए लिंक रोड का निर्माण हो गया है। रेलिंग की दीवारें बनने के साथ ही इस पुल पर आवागमन शुरू हो जाएगा।