12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

45 डिग्री में उमस, शाम को आंधी-तूफान ने किया बेहाल

क्षेत्र में मौसम में बदलाव आया और शुक्रवार को कस्बे सहित तलहटी क्षेत्र में कई स्थानों पर बूंदाबांदी, बारिश आंधी चली। शुक्रवार को हुई इस बूंदाबांदी और तेज धूल भरी आंधी से कई जगह घरों के टीनशेड, कच्चे टप्पर उड़ गए तथा कई जगह पेड़ों की डालियां भी टूट गई।

3 min read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Jun 14, 2025

क्षेत्र में मौसम में बदलाव आया और शुक्रवार को कस्बे सहित तलहटी क्षेत्र में कई स्थानों पर बूंदाबांदी, बारिश आंधी चली। शुक्रवार को हुई इस बूंदाबांदी और तेज धूल भरी आंधी से कई जगह घरों के टीनशेड, कच्चे टप्पर उड़ गए तथा कई जगह पेड़ों की डालियां भी टूट गई।

source patrika photo

कई पेड़ उखडे, टिन टप्पर उड़े, मकान की दीवार ढही

हरनावदाशाहजी. कस्बे में शुक्रवार दोपहर बाद चली तेज हवाओं ने आंधी का रुप ले लिया। कहीं पेड गिरे तो कहीं विद्युत पोल। मनोहर थाना मार्ग पर गणेशपुरा के निकट एक पेड टूटकर सडक पर गिर गया। कस्बे समेत आसपास गांवों में टीन टप्पर उड़ जाने की सूचना है लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। बिजली सप्लाई भी बाधित हो गई। इससे पहले गुरुवार रात को भी अंधड़ के साथ हुई बरसात ने काफी नुकसान पहुंचाया। इस दौरान एक कच्चे मकान के टीन शेड धराशायी होने से उसमें दबी फूलबडौद निवासी महिला नवरंग बाई को इलाज के लिए कोटा रेफर कर दिया। गांव के ही खेमचंद्र लोधा ने बताया कि उसके मकान की छत के चद्दर उड़ गए। मजरा अधारा निवासी भारमल बंजारा ने बताया कि आंधी ने उनके घरों को बहुत नुकसान पंहुचाया है।

जिले में मौसम में आ रहे लगातार बदलाव और प्री मानसून गतिविधियों के बावजूद गर्मी के तीखे तेवर जारी हैं। शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा न्यूनतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गुरुवार रात को बदले मौसम के बाद जिले के कई हिस्सों में हुई बारिश के असर से हवा में नमी की मात्रा बढऩे से शुक्रवार को उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया।

20 से ज्यादा जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बारां सहित करीब 30 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।गर्मी से परेशान जनता के लिए कुछ जिलों में राहत की उम्मीद जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार 14 और 15 जून को कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन, तेज आंधी और हल्की बारिश की संभावना है।

कल से शुरू होगा प्री मॉनसून का दौर

भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 14-15 जून से प्री-मानसून बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है. इस दौरान कोटा संभाग से बारिश का आगाज होगा। हालांकि, राज्य में मानसून की एंट्री 19 जून के बाद होने की संभावना है, जबकि मानसून के आगमन का सामान्य समय 25 जून निर्धारित है. इस प्री-मानसून बारिश से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।

हाड़ौती के लिए अलर्ट

मौसम विभाग जयपुर ने बूंदी, बारां, कोटा और झालावाड़ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। अनुमान के अनुसार, इन जिलों में 15 जून की रात को हल्की बारिश होने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार, इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चल सकती हैं। इसके साथ ही मेघ गर्जना भी हो सकती है, जिससे इन क्षेत्रों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।

बोहत सहित क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ गुरूवार रात्रि 8 बजे हुई बरसात से लोगों के मकानों के टिन टप्पर उड गए। जगह-जगह केबल टूट गई। पाडलिया रोड़, पोस्ट आफिस पास, भगवान लक्ष्मी नाथ मंदिर इलाके में विद्युत आपूर्ति लाइन पर पेड़ टूट कर गिर गए। विद्यालय के समीप तेज अंधड से विद्युत पोल टूट गया। वही ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित हाट बाजार परिसर में पक्के बनाए गए थडों पर छाया के लिए बनाए गए टिन तेज हवा से उखड गए। शुक्रवार को दोपहर एक बजे 16 घंटे से अधिक समय बाद बहाल हो पाई।

शाहाबाद क्षेत्र में मौसम में बदलाव आया और शुक्रवार को कस्बे सहित तलहटी क्षेत्र में कई स्थानों पर बूंदाबांदी, बारिश आंधी चली। शुक्रवार को हुई इस बूंदाबांदी और तेज धूल भरी आंधी से कई जगह घरों के टीनशेड, कच्चे टप्पर उड़ गए तथा कई जगह पेड़ों की डालियां भी टूट गई।

देवरी कस्बे में शाम को अचानक मौसम ने करवट ली और धूल भरी तेज हवाओं का दौर शुरू हुआ। इसके बाद हल्की बारिश हुई। पिछले दिन दिनों से सूर्य देव अपना कहर बरसा रहे जिससे गर्मी से लोगों को बुरा हाल हो रहा था।


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग