18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाथ आई मेहनत पर फिरा पानी

कुछ दिन पहले ही शाहाबाद क्षेत्र में बारिश व ओलावृष्टि से फसलों में नुकसान के बाद रविवार को फिर पलटे मौसम

3 min read
Google source verification

image

Mukesh Kumar Sharma

Mar 14, 2016

baran

baran

बारां।कुछ दिन पहले ही शाहाबाद क्षेत्र में बारिश व ओलावृष्टि से फसलों में नुकसान के बाद रविवार को फिर पलटे मौसम ने जिले में कई जगह किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। बारां कृषि उपज मंडी में दोपहर बाद बारिश के चलते बड़ी मात्रा में व्यापारियों व किसानों, दोनों का धनिया भीग गया। यह तो ठीक रहा कि रविवार को मंडी में अवकाश होने से काफी जिंस भीगने से बच गई। इसके अलावा जिले के कई क्षेत्रों में भी बारिश व ओलावृष्टि से किसानों की मेहनत पर गाज गिरी है। खेतों में कटी व कटने को तैयार फसल को नुकसान पहुंचा है।

किसानों में चिंता

छबड़ा. क्षेत्र में मौसम की बेरूखी से किसानों में चिंता है। पिछले तीन चार दिनों से मौसम लगातार परिवर्तन हो रहा है। रविवार को भी कई जगह बूंदाबांदी होने से किसान सहम गए। किसानों का कहना है कि खेतों में धनिया, सरसों की फसलें कटी पड़ी है। वहीं चना, धनिया, सरसों, गेहूं आदि की फसलें खड़ी है। किसान इन दिनों फसल कटाई में जुटे है, लेकिन मौसम की बेरूखी किसानों की धड़कनें बढ़ा रही है। गत दिनों कृषि विभाग व जानकार किसानों ने क्षेत्र में बंपर फसल उत्पादन के दावे किए थे। किसानों का कहना है कि प्राकृतिक प्रकोप कहीं किसानों के अरमानों पर फिर पानी ना फेर दे।

चने के आकार के ओले गिरे

नाहरगढ़. कस्बे सहित क्षेत्र में रविवार सायं करीब पन्द्रह मिनट तक तेज बारिश हुई। इस बीच चने के आकार के ओले भी गिरे। यहां कस्बे सहित बादीपुरा, सिमलोद, पचलावडा, खेड़ली, बन्दाखुर्द, मामली आदि गांवों में बरसात हुई व ओले गिरे।

मांगरोल. यहां सायं 4.30 बजे तेज अंधड़ के साथ आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई। तेज हवा से दुकानों के बाहर लगे पाल पल्ले उड़ गए तथा गेहूं व धनिये की फसलें आड़ी पड़ गई। किसानों ने पैदावार घटने की आशंका जताई है।

बामला. यहां सायं चार बजे से 20 मिनट तक तेज बारिश हुई। इससे खेतंो में कटी पड़ी सरसों व धनिये की फसल भीग गई। इस बीच हवा चलने से कई खेतों से फसल उड़ गई।
मऊ. मौसम के बिगड़़े मिजाज से किसान चिंतित हैं। यहां शाम पांच बजे से शुरू हुआ बूंदाबांदी का दौर आधे घंटे तक चला। ऐसे में किसानों को खेतों में कृषि कार्य बीच में ही बंद करना पड़ा।

कटी फसलों में नुकसान

छीपाबड़ौद. कस्बे सहित क्षेत्र में कुछ दिनों से जारी मौसम के बदले मिजाज से किसानों में चिन्ता पसरी हुई है। यहां पिछले दो तीन दिनों से आसमान में बादलों की आवाजाही बनी हुई है। इससे किसान वर्ग खासा चिन्तित हैं। इन दिनों जहां खेतों में फसलों की कटाई का दौर चल रहा है तो कही खेतों में फसले कटी पड़ी है। रविवार शाम भी कस्बे सहित क्षेत्र में बूंदाबांदी के साथ कुछ देर तेज बरसात हुई। इससे किसान खासे चिन्तित नजर आये कही जगह कटी पडी फसलों में नुकसान हुआ।
भंवरगढ़. कस्बे समेत आसपास के ग्रामीण अंचल में सायंकाल 10 मिनट तक बूंदाबांदी होने से किसानों में चिंता दिखी। किसानों ने बताया कि इन दिनों फसल पकाव पर है और ऐसे समय बरसात होना किसी दर्दनाक पीड़ा से कम नहीं है।

फसलें भीगी

जलवाड़ा. क्षेत्र के कई गांवों में रविवार सायं छह बजे से पन्द्रह मिनट तक बारिश हुई। जिससे खेतों में पड़ी फसलें भीग गई।
कस्बाथाना. कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में रविवार शाम तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई। जिससे किसान खेतों की तरफ रूख कर अपनी फसलें बचाने के लिए तरह तरह के जतन करने लगे है।


किसानों को सतर्क रहने को चेताया

बारां. कृषि विभाग ने मौसम विभाग की 48 घंटां में बारिश की चेतावनी के बीच किसानों को सतर्क रहने के लिए चेताया है। उपनिदेशक कृषि विस्तार अतीश कुमार शर्मा ने बताया कि मौसम विभाग की चेतावनी के बीच किसान कटी या थ्रेसिंग हुई फसल को घर या अन्य जगह सुरक्षित रखें ताकि भीगे नहीं। उन्होंने कहा कि बारिश से धनिये के कलर पर असर पड़ेगा वहीं खड़ी सरसों की फलियां चटकेगी। गत दिनों शाहाबाद क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि व बारिश से धनिये पर ज्यादा असर पड़ा था।

तेज हवा के साथ बारिश


शाहाबाद. क्षेत्र में सायं 4 बजे मेघ गर्जना के साथ कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई। इस बीच तेज हवा भी चली। जिससे कस्बे में लगा साप्ताहिक हाट प्रभावित हुआ। बरसात से हाट में आए दुकानदारों को परेशानी हुई व ग्राहकी प्रभावित हुई। पिछले दिनों ओलावृष्टि से नुकसान के बाद फिर चिंता दिखी।