
baran
बारां।शिक्षा के मंदिर में ऐसा घटिया निर्माण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगली बार ऐसी जगह न तो मुझे बुलाना और न ही मैं आऊंगा। पहले इसका काम पूरा कराओ, दो माह बाद आकर फिर से निरीक्षण करूंगा। अगर फिर खामियां मिली तो देखना।
कुछ इसी तरह से शुक्रवार को जिले के प्रभारी एवं परिवहन राज्य मंत्री बाबूलाल वर्मा ने किशनगंज में रमसा के तहत निर्मित शारदे बालिका छात्रावास के लोकार्पण के बाद छात्रावास के अवलोकन के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं जेईएन को फटकार लगाई। उन्होंने छात्रावास निर्माण को देखकर मौके पर ही अधिकारियों को इसके निर्माण की गुणवत्ता को लेकर अपनी नाराजगी जता दी। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा कि जहां पर शिक्षा के लिए बालिकाएं रहेंगी वहां पर इस तरह की लापरवाही गंभीर बात है। इस सब काम मेें सुधार होना चाहिए, दो माह बाद आकर फिर से छात्रावास को चैक करूंगा। इसके बाद उन्होंने छात्रावास में पानी एवं बिजली की व्यवस्थाएं नहीं होने पर भी नाराजगी जताई।
मंत्री ने कहा कि शिक्षा के मंदिरों में इस तरह का हाल होना अच्छी बात नहीं है। उन्होंने जेईएन को बुलाकर भी फटकार लगाई और चेतावनी दी कि इस तरह का मामला फिर से नहीं मिलना चाहिए। लोकार्पण के बाद मंत्री ने वहां आयोजित समारोह को भी सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की सोच है कि आदिवासी क्षेत्र में अधिक से अधिक बालिकायें शिक्षा ग्रहण कर समाज को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाएं। विधायक ललित मीणा ने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार यहां पर एक कॉलेज बनाने पर भी विचार कर रही है। इस मौके पर जिला प्रमुख नन्दलाल सुमन, जिलाध्यक्ष नरेश सिकरवार, एसटी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हेमराज मीणा, उपजिला प्रमुख राजकुमार नागर आदि भी मौजूद थे।
जाते-जाते भी दे गए हिदायत
मंत्री जब लोकार्पण समारोह के बाद गाड़ी में सवार हुए तो रमसा के अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी भी उन्हें पहुंचाने गाड़ी तक गए। तब वर्मा ने दोनों अधिकारियों को कहा कि अगर अगली बार ऐसा कोई निर्माण का लोकार्पण हो तो पहले बता देना, मैं नहीं आऊंगा।
छात्राओं ने परोसा नाश्ता
लोकार्पण के बाद वहां पर मंच पर बैठने के बाद बालिका विद्यालय से मंत्री के आगमन पर स्वागत गीत गाने आई छात्राओं से ही अतिथियों एवं मौजूद लोगों को नाश्ता देने के लिए ट्रे थमा दी। जबकि विभाग के पास अन्य कर्मचारी भी इस कार्य के लिए होते है।
अभियंता को हटाने की मांग
वहीं किशनगंज में साठ लाख की लागत से बने ग्रामीण गौरव पथ के लोकार्पण समारोह के बाद ही सरपंच संघ के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के नेतृत्व में सरपंचों ने मंत्री वर्मा को एक ज्ञापन देकर नरेगा के एईएन को हटाने एवं उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में बताया कि नरेगा का सहायक अभियंता कागजों की कार्यवाही पूर्ण होने के बाद भी उसमें कमियां निकालकर बिल पास नहीं कर रहा है।
सरपंचों ने बताया कि पिछले पांच छह माह से बिलों का भुगतान नहीं होने से विकास कार्य में परेशानी हो रही है। सरपंचों ने मंत्री को बताया कि ज्यादा दबाव डाला जाए तो थाने में मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देता है। उसने एक दो सरपंचों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट भी दी है। इस पर वर्मा ने किशनगंज थाना प्राभारी को मौके पर ही पहले मामले की जांच करने के बाद रिपोर्ट पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
