संस्थान के निदेशक प्रवीण शर्मा ने पौधा लगाते हुए कहा कि भविष्य के खतरों को देखते हुए हम में से हर एक को कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल कर पेड़ बनाना जरूरी है। ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन, लगातार खंडित होती ओजोन परत, कटते जंगल और बढ़ता शहरीकरण हमारे लिए एवं पर्यावरण के लिए घातक है।
हरयाळो राजस्थान : मेलखेड़ी रोड स्थित शिक्षण संस्थान में पौधरोपण
बारां. राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान अब बड़ी संख्या में लोगों और युवाओं की प्रेरणा बन रहा है। सोमवार को कार्यक्रम की श्रंखला में मेलख़ेड़ी रोड स्थित एमीनेंट पब्लिक स्कूल में स्टाफ और छात्र-छात्राओं की सहायता से पौधरोपण किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रवीण शर्मा ने पौधा लगाते हुए कहा कि भविष्य के खतरों को देखते हुए हम में से हर एक को कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल कर पेड़ बनाना जरूरी है। ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन, लगातार खंडित होती ओजोन परत, कटते जंगल और बढ़ता शहरीकरण हमारे लिए एवं पर्यावरण के लिए घातक है। इससे हम बड़ी संख्या में पौधरोपण कर ही निपट सकते हैं। आज अगर हम एक पौधा लगाते हैं तो यह आने वाली दो या तीन पीढिय़ों के लिए फायदे का सौदा है।
इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने स्कूल परिसर में खाली स्थान पर मिट्टी में गड्ढे खोदे और गायत्री मंत्र बोलते हुए 21 पौधे लगाए। इसमें सेमल, अर्जुन, कनेर, करंज, शीशम, नीम, आम और जामुन, गुलमोहर के पौधे हैं। स्कूल प्रशासन का कहना है कि यहां पर इस बारिश में कुल 500 पौधे लगाने का लक्ष्य है। इसके बाद इनकी वृक्ष बनने तक सार संभाल की जाएगी।
पत्रिका की पहल
कार्यक्रम में आकाश इंस्टीट््य़ूट बारां ब्रांच के प्रबंधक शम्सुद्दीन पठज्ञन, रितेश शर्मा, शारदा चौधरी, श्रवण ङ्क्षसह और अर्पित शर्मा सहित स्टाफ व कर्मचारी मौजूद रहे। पठान ने कहा कि हरयाळो राजस्थान पहल सराहनीय है। इससे पता चलता है कि पत्रिका सामाजिक सरोकारों और पर्यावरण संरक्षण पर गंभीर है।
हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत लगाए पौधे
बमोरीकलां. महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत सोमवार को स्टाफ कर्मियों सहित बालकों ने कई किस्मों के पौधों का रोपण किया। इस अभियान के चलते विद्यालय के प्रांगण में कनीर, करंज, गुलमोहर, शीशम, अमरूद, आंवला व कई अन्य किस्मों के फल फूलदार, छायादार पौधे लगाए गए। प्रधानाध्यापक गिरिराज गौतम ने बताया कि यह पौधे लगाने का क्रम तीन चार दिन तक जारी रहेगा। विद्यालय परिसर में लगभग 100 से भी ज्यादा पौधे लगा कर उनकी सुरक्षा की जाएगी। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ अध्यापक नरेन्द्र माहेश्वरी, शारीरिक शिक्षक बद्रीलाल बडग़ोत्या, अनिता बंसल सहित सभी स्टॉफकर्मी मौजूद थे।