
video : पार्वती से हो रहा रोज 300 ट्रॉली रेत का खनन
मांगरोल. भोर होने के साथ ही दर्जनों ट्रैक्टर ट्रॉली पार्वती नदी पर पहुंच जाते हैं। यहां से मुफ्त की रेत भरकर लौटने के बाद घर से सीधे रामगढ रोड पर अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली का इंतजार करते खनन माफिया और रेत भरकर आने के बाद उसे ठिकाने पहुंचाने की कवायद। यह नजारा बेहद आम हो चुका है।
सरेआम हो रहे इस अवैध खनन पर कार्रवाई करने की संबंधित विभाग को फुर्सत ही नहीं है। बरसों से रामगढ़ रोड पर पार्वती नदी की तलहटी तक जाकर जेसीबी व मजदूरों के जरिये रेत के अवैध खनन का यह सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पहले मजदूरों के साथ पढने-खेलने की उम्र के बच्चे तक रेत निका्लते थे। अब तो नदी में बाकायदा जेसीबी लगी है। जो दिन रात ट्रैक्टर ट्रॉली भरने का काम बेखौफ चल रहा है। शुक्रवार को तो हद ही हो गयी। एक साथ 50 ट्रैक्टर ट्रॉली मौके पर मिले। जो रेत से भरे थे। यह दौर दिन में कई बार बेरोकटोक चलता है। ऐसे में लगभग 300 ट्रॉली रेत रोज निकाली जा रही है। पुलिस, खनन विभाग अमला कम होने का बहाना बना पल्ला झाड़ रहे हैं। इस सबके चलते अवैध बजरी के चलते पार्वती नदी भी चीत्कार करने लगी है। इतना ही नहीं विधायक प्रमोद जैन भाया राज्य के खनन मंत्री हैं। इसके बावजूद सरकार के राजस्व की लाखों की हो रही क्षति को नहीं बचाया जा रहा है।
Published on:
09 Sept 2022 11:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
