
सोर्स पत्रिका फोटो
छबड़ा. पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए ट्रैक्टर चोरी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक ट्रैक्टर बरामद किया है।
सीआई राजेश खटाना ने बताया कि 21 मई को को ओमप्रकाश धाकड़ पुत्र नारायणलाल निवासी चावलखेडी हाल चावलखेडी रोड छबडा ने दर्ज रिपोर्ट में बताया था कि 19 मई को उसका ट्रैक्टर रात्रि के समय उसके मकान चावलखेडी रोड छबडा पर खड़ा किया था। सुबह देखा तो उसका ट्रैक्टर मकान के सामने नही मिला। इसे अज्ञात चोर चुरा ले गया। मामले की जांच दिलीप कुमार एएसआई द्वारा की गई। वहीं एसपी के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया। टीम ने चोरी के प्रकरणों का शीघ्र खुलासा करने के लिए तकनीकी अनुसंधान किया। वहीं मुखबिर से आसूचना संकलन की गई तो यह तथ्य प्रमाणित हुए कि एक विशिष्ट संगठित अंतरराज्यीय ट्रैक्टर चोर गैंग जिले में सक्रिय है, जो योजनाबद्ध तरीके से चोरी कर रहा है। इस पर नाकाबंदी व घेराबन्दी कर संदिग्ध ड्राइवर व व्यक्ति को डिटेन कर पूछताछ की गई तो इसका खुलासा हुआ। जानकारी में पता चला कि ह्रदेश उर्फ पूनम कुशवाह (18) पुत्र मुकेश कुशवाह निवासी सावतखेडी थाना राधोगढ जिला गुना इसी गैंग का सदस्य है, जो जिले के ट्रैक्टर चोरियों में वांछित है। चोरियों के संबंध में ह्रदेश को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने चोरी करना स्वीकार किया। गिरफ्तार आरोपी ट्रैक्टर चोर गिरोह का सदस्य है तथा कई राज्यों में इस प्रकार के अपराधों में संलिप्त है। गिरफ्तार आरोपी से चुराया गया ट्रैक्टर जब्त कर लिया है। आरोपी को मंगलवार को छबड़ा न्यायालय मे पेश कर 7 दिन का पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया। गिरफ्तार आरोपी से जिले में चोरी गये अन्य वाहनेां की बरामदगी के संबंध में गहनता से पूछताछ व अनुसंधान जारी है। कार्यवाही में साइबर सेल प्रभारी जगदीशचंद्र शर्मा, शिवराज, रणवीर, सुनील, रामङ्क्षसह, बबलेश, कपिल आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे।
Updated on:
28 May 2025 12:51 pm
Published on:
28 May 2025 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
