
agenda
हरनावदाशाहजी. राजस्थान पत्रिका के जन एजेंडा कार्यक्रम के तहत छबड़ा विधानसभा क्षेत्र के हरनावदाशाहजी में शनिवार को आयोजित बैठक में काफी विचार-विमर्श के बाद जन एजेंडा तैयार किया गया। बैठक में पहुंचे लोगों ने कई मुद्दों पर खुलकर चर्चा के बाद एक-एक मुद्दे के हर पहलू पर गहनता से चर्चा की गई। सुबह 9 बजे शिव मंदिर गुफा पर आयोजित बैठक में दो दर्जन से अधिक लोगों की उपस्थिति रही। बैठक में क्षेत्र की सडक़, बिजली व पानी से जुड़ी मूलभूत सुविधाओं के अभाव को लेकर मंथन किया तथा आने वाले चुनाव में खड़े होने वाले प्रत्याशी के लिए घोषणा पत्र तैयार किया। बैठक में भीमसिंह मीणा, ओमप्रकाश गौतम, पूर्व सरपंच प्रेम तिवारी, योगेश विजय, शोभाराम कुर्यावत, संजय पारेता, देवेंद्र पंचौली, मुरलीधर मेहरा, सत्तार अली, मुबारिक मंसूरी, रामदयाल रेगर, नीरज सनाड्य, वीरेंद्र सिंह सोनगरा, कमल मेहरा, मोहनलाल शर्मा व्याख्याता, रामनाथ प्रजापति, सौहेल, बाबूलाल रेगर, हीरालाल रेगर, बालमुकुंद मेहरा, शिवराज नागर, अरबाज खान, मुरलीधर खंडेलवाल, राधेश्याम सोनी, राभरोस कहार, जानकीलाल शर्मा, छोटू धाकड़, गोवर्धन प्रजापति, राजू वैष्णव समेत अन्य लोग उपस्थित थे। बैठक में करीब एक घंटे तक मंथन चला तथा लोगों ने पत्रिका के चेंजमेकर अभियान की जमकर सराहना की।
नेत्र जांच शिविर आज
अन्ता. यहां रविवार को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया जाएगा। भारत विकास परिषद की अन्ता इकाई एवं डीडी नेत्र संस्थान सेवा फाउन्डेशन कोटा के संयुक्त तत्वाधान में यह आयोजन प्रात: १० से दोपहर १ बजे तक पोस्ट ऑफिस के पास स्थित बालाजी की बगीची में होगा।
ग्रामीण क्षेत्र में होगी आज विद्युत कटौती
अन्ता. निकटवर्ती ३३ केवी जीएसएस से पाटौन्दा ग्राम फीडर पर रविवार को प्रात: १० से सांय ५ बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रखी जाएगी। जयपुर विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता आशीष माथुरिया ने बताया कि इस दौरान फीडर पर मरम्मत कार्य किया जाएगा।जयपुर विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता आशीष माथुरिया ने बताया कि इस दौरान फीडर पर मरम्मत कार्य किया जाएगा।
Published on:
30 Sept 2018 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
