21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोविन्द तुम्हारे चरणों में एक प्रेम पुजारी आया है, नन्दोत्सव में उमड़ रही भीड़

भंवरगढ़ 25 अगस्त कस्बे सहित आसपास ग्रामीण अंचल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व शनिवार को परंपरागत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया पर्व को लेकर लोगों में अपार उत्साह नजर आया कस्बे के सभी प्रमुख मंदिरों पर आकर्षक झांकियां सजाई गई रात्रि 8 बजे से लेकर 2 बजे तक श्री कृष्ण भक्त श्रद्धालु उत्साह पूर्वक झांकियों के दर्शन करने में जुटे रहे

2 min read
Google source verification
janmastmupervbaran

janmastmupervbaran

भंवरगढ़ 25 अगस्त कस्बे सहित आसपास ग्रामीण अंचल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व शनिवार को परंपरागत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया पर्व को लेकर लोगों में अपार उत्साह नजर आया कस्बे के सभी प्रमुख मंदिरों पर आकर्षक झांकियां सजाई गई रात्रि 8 बजे से लेकर 2 बजे तक श्री कृष्ण भक्त श्रद्धालु उत्साह पूर्वक झांकियों के दर्शन करने में जुटे रहे रात्रि 12 बजे महाआरती के साथ जन्म उत्सव मनाया गया इस दौरान ग्रामीणों ने आतिशबाजी भी की मंशापूर्ण हनुमान मंदिर सदस्यों द्वारा तालाब की पाल किनारे आकर्षक झांकी सजाई गई जो आकर्षण का केंद्र रही वही क्षेत्र के बंगाली बाहुल्य परानिया गांव में 3 तीन दिवसीय श्री कृष्ण जन्मोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रम कार्यक्रम आयोजित किए गए परानिया गांव के नवयुवक मंडल के सदस्यों ने बताया कि तीन दिवसीय श्री कृष्ण जन्मोत्सव के तहत यहां एनीकट बस्ती के निकट वार्ड नंबर 4 में ग्रामीणों द्वारा कार्यक्रम के तहत हस्त निर्मित विभिन्न प्रकार की मूर्तियां बनाकर झांकियां बनाई गई शनिवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव के बाद स्थानीय भजन मंडलियों द्वारा विशाल रात्रि जागरण किया गया रविवार प्रातः प्रसाद वितरण के बाद श्री कृष्ण एवं अन्य झांकियों का नगर भ्रमण करवाया गया वहीं रविवार रात्रि को 8बजे से नंद उत्सव के तहत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे रात्रि 12 बजे मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा सोमवार रात्रि को कार्यक्रम स्थल पर रंगीला राजस्थान द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा वह मंगलवार को प्रातः उत्सव समापन किया जाएगा आयोजन को लेकर बंगाली समाज के युवाओं द्वारा हस्तनिर्मित झांकियां बनाई गई जो आकर्षण का केंद्र रही क्षेत्र के घट्टी रामपुरिया डिकोनिया सहित अन्य गांवों में भी श्री कृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

फोटो संलग्न भंवरगढ़ क्षेत्र के परानिया गांव में तीन दिवसीय श्री कृष्ण जन्मोत्सव के तहत सजाई गई श्री कृष्ण की हस्त निर्मित आकर्षक झांकी
भंवरगढ़ कस्बे में तालाब की पाल के पास पानी के अंदर सजाई गई आकर्षक झांकी