बारां/छबड़ा. नववर्ष पर नगर के मुख्य मार्गां से निकाली गई शोभायात्रा में पूरा शहर उमड़ता दिखाई पड़ा। विभिन्न स्थानो पर महिला संगठनों की ओर से आतिशबाजी व पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। बडी संख्या में मातृशक्ति ने केसरिया बाना पहन घोडे पर सवार होकर शोभायात्रा में बढ़-चढ़कर भाग लिया। शोभायात्रा में सबसे आगे बैंड व डीजे देशभक्ति व भजनो की स्वर लहरियां बिखराता चल रहा था। बड़ी संख्या में शामिल युवाओं के जोशीले देशभक्ति के नारों से पूरा शहर भगवामय हो गया। बुलेट पर केसरिया ध्वज लहराते हुए युवा शोभायात्रा का नेतृत्व कर रहे थे।
नववर्ष आयोजन व स्वागत समिति के संरक्षक संग्रामसिंह मीणा, रूपसिंह लोधा व गिर्राज गुर्जर व खंड संघ चालक राजेंद्र शर्मा ने बताया कि चक्रवर्ती सम्राट विक्रमादित्य ने हुणो पर विजय प्राप्त कर अखंड भारत का निर्माण किया था।बुधवार को दोपहर तीन बजे नदी दरवाजे से शोभायात्रा प्रारंभ हुई। जिसमें घोड़ों पर सवार महिलाएं केसरिया पगडी धारण कर हाथ में ध्वज लिए शोभायात्रा के आगे चल रही थी। शोभायात्रा में आधा दर्जन से अधिक डीजे पर युवा एवं महिलाएं भक्तिमय संगीत पर थिरकते हुए नववर्ष का जश्न मना रहे थे। शोभायात्रा में भगवान परशुराम, छत्रपति शिवाजी महाराज, रामजी का रथ, अयोध्या में प्रस्तावित राममंदिर मॉडल, आर्य समाज की ओर से सजाई गई महर्षि दयानंद सरस्वती, गायत्री माता आदि की झांकियां शामिल हुई। शोभायात्रा अलीगंज बाजार, लोठाभैरू, आजाद सर्किल, धरनावदा चौराहा होती हुई गायत्री मंदिर पहुंची, यहां हनुमान चालीसा व महाआरती के साथ शोभायात्रा का समापन किया गया। मार्ग में विभिन्न व्यवसायिक संगठनो व बडी संख्या में महिला संगठनों की ओर से पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। मातृशक्ति के सहयोग व प्रदर्शन से शोभायात्रा की बानगी देखते ही बनी।
एकता-भाईचारे का दिया संदेश
शोभायात्रा का वार्ड पार्षद खालिद राणा ने अलीगंज बाजार में पुष्पवर्षा कर स्वागत किया और नगर में एकता-भाईचारे का संदेश दिया। पार्षद राज मोहम्मद और जोगियांन कमेटी अध्यक्ष अजमत भाई की ओर से भी शोभायात्रा में शामिल लोगों का माला पहना कर स्वागत किया गया।
सीसवाली. कस्बे में बुधवार को उत्सव आयोजन समिति की ओर से चैत्र शुक्ल वर्ष प्रतिपदा पर हिन्दू नववर्ष के स्वागत के लिए शोभायात्रा निकाली गई। कस्बेवासियों ने प्रमुख मार्गों पर भी भगवा ध्वज व पताका व स्वागत द्वार लगा कर कस्बे को दुल्हन की तरह सजाया। शोभायात्रा बालाजी पार्क से प्रारंभ हुई जो प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस पार्क के बालाजी पहुंची। जहां महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ समापन हुआ। प्रताप चौक पर आतिशबाजी की गई। शोभायात्रा मेे महाराणा प्रताप दल के कार्यकर्ता सफेद कुर्ता पायजामा, भगवा पगड़ी, महारानी झांसी की रानी, दुर्गावाहिनी सफेद सलवार शूट भगवा दुपट्टा, मातृशक्ति चुनरी ड्रेस कोड के साथ शोभायात्रा मे शामिल रहीं।
केलवाड़ा कस्बे में वर्ष प्रतिपदा उत्सव को लेकर सप्ताह भर से चली रही तैयारियों का दौर बुधवार को परिणित हुआ इसके तहत सर्व हिंदू समाज के द्वारा सुबह प्रातः5 बजे टंकी वाले हनुमान मंदिर से लक्ष्मण मंदिर सीताबाड़ी तक प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें राम धुन एवं भजनों के साथ ढोल मजीरा,शंख नाद के साथ निकली तथा प्रातः 9:00 बजे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा कस्बे में विश्वकर्मा चौराया जगदीशपुर चौराहा ठाकुर बाबा मंदिर तहसील के सामने सीताबाड़ी प्रवेश द्वार के पास तिलक लगाकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी
कस्बाथाना. बुधवार को बड़े धूमधाम से हिंदू नववर्ष मनाया गया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल और सभी सामाजिक संगठनों ने कस्बे में भगवा रैली का आयोजन किया गया । इस दौरान कस्बाथाना में दिनेश जैन के नेतृत्व में भगवा रैली नीम झिरिया मंदिर से होकर कस्बे में मुख्य बाजार एवं कस्बे में अंदर होकर श्री राम रंग मंच पर समाप्त हुई नववर्ष के अवसर पर लोगों में काफी उत्साह रहा। इस दौरान अनंत कुमार खांण्डे, आदर्श भार्गव, दिनेश जैन, विजय माली उमाकांत सोनी, जसवंत खांण्डे,,माखन राठौर, विक्रम मेहता, बलराम, लोकेश सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।