28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारां

वीडियो : तूफान और बारिश भी नहीं डिगा सकी लोगों की आस्था, देवदर्शन को उमड़े लोग

किशनगंज में चल रहा 137वां फूलडोल लोकोत्सव

Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Mar 09, 2023

किशनगंज. 137वे फूलडोल लोकोत्सव के दौरान यहां स्वांग तमाशों का आयोजन हुआ। जैसे ही कुछ स्वांग तमाशे निकले थे कि तेज बारिश व तूफान शुरू हो गया। तेज हवाओं के बीच कुछ स्वांग निकालने की कोशिश की गई। लेकिन खराब मौसम के चलते एक घंटे के लिए आयोजन रोकना पड़ा। बरसात बन्द होने के बाद कलाकारों ने चारभुजानाथ के उद्धघोष के साथ आयोजन शुरू कर दिया। इस दौरान भीड़ मौजूद रही। मौसम भी श्रृद्धालुओं की आस्था को डिगा नहीं सका। आयोजन के दौरान एक से बढकर एक बेहतरीन शिक्षाप्रद, कथानकों पर आधारित स्वांग एवं लोकानुरंजन स्वांग निकाले गए। कई स्वांगों ने लोगों को खूब गुदगदाया। गुरुवार सुबह 6 बजे कृत्रिम हाथी पर विराजित चर्तुभुजनाथ की प्रतिमा सक्सेना परिवार के आवास पंहुचने पर होली खेली गई। इससे पहले कस्बे के चौराहों पर भगवान चारभुजानाथ की आरती की गई।