6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इस गांव में 66 भैंसों की मौत, अचानक भैंसों के मरने से रो पड़े ग्रामीण

Kota News : दर्दनाक हादसा। कोटा के बारां के जलवाड़ा में समाज कल्याण छात्रावास के पास गणेश तलाई में शनिवार को करंट से 40 पशुपालकों की 66 भैंसों की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
Kota Baran Jalwada 66 Buffaloes Sitting in a Pond Suddenly Died Speechless Cattle Owners Blocked Road know Reason

जलवाड़ा कस्बे में जिंदा भैंस को ट्रेक्टर की सहायता से तलाई से बाहर निकालते हुए ग्रामीण।

Kota News : कोटा के बारां के जलवाड़ा में समाज कल्याण छात्रावास के पास गणेश तलाई में शनिवार को करंट से 40 पशुपालकों की 66 भैंसों की मौत हो गई। इससे आक्रोशित पशुपालकों ने स्टेट हाइवे 72 पर जाम लगा दिया। बारां से पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। लोग जब गणेश तलाई पहुंचे, तो वहां पर कई भैंसें अचेतावस्था में थी। उनको रस्सों के सहारे लोगों ने तलाई से खींच कर बाहर निकाला। पशुधन सहायक महावीर मौर्य ने बताया कि 40 पशुपालकों की 66 भैंसों की मौत हुई है। कई पशु पालक व महिलाएं भी अचानक भैंसों के मरने से मौके पर रोते, बिलखते रहे।

मौत का कारण करंट बता रहे

यहां गणेश तलाई मे होकर विद्युत लाइन निकली हुई है तथा विद्युत पोल भी गड़े हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि करीब 11 बजे विद्युत पोल पर स्पार्किंग हुई और जम्पर टूट गए।

बिजली से मौत - चिकित्सक

चिकित्सक सुबोध कांत माटे के अनुसार टीम के अंत्यपरीक्षण से व मृत भैंसों में जो लक्षण मिले है। उसमें बिजली के प्रभाव के कारण मौत होना पाया गया है। हालांकि जलदाय विभाग ने तलाई से पानी के नमूने भी लिए हैं।

यह भी पढ़ें :प्रतापगढ़ में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक में मारी टक्कर, 2 युवकों की मौत

यह भी पढ़ें :कोटा के रावतभाटा में परमाणु बिजलीघर के बाद अचानक आवासीय कॉलोनियों की सुरक्षा बढ़ाई गई