8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मालगाड़ी का इंजन खराब, एक घंटे ठप रहा सडक़ और रेल यातायात

पिपलोद फाटक से निकलने वाला यातायात करीब एक घंटे तक प्रभावित रहा। मालगाड़ी से रुकने पर एक तरफ का रेलमार्ग भी इस दौरान बाधित रहा।

less than 1 minute read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Nov 12, 2024

पिपलोद फाटक से निकलने वाला यातायात करीब एक घंटे तक प्रभावित रहा। मालगाड़ी से रुकने पर एक तरफ का रेलमार्ग भी इस दौरान बाधित रहा।

पिपलोद फाटक से निकलने वाला यातायात करीब एक घंटे तक प्रभावित रहा। मालगाड़ी से रुकने पर एक तरफ का रेलमार्ग भी इस दौरान बाधित रहा।

कोटा-बीना लाइन पर पिपलोद के पास का मामला, गुना से कोटा जा रही थी गुड्स ट्रैन

अटरू . उपखंड क्षेत्र के पिपलोद रेलवे स्टेशन के पास सोमवार सुबह 10 बजे गुना की तरफ से आने वाली कोयले से भरी मालगाड़ी का इंजन खराब हो गया। इसके कारण यहां पिपलोद फाटक से निकलने वाला यातायात करीब एक घंटे तक प्रभावित रहा। मालगाड़ी से रुकने पर एक तरफ का रेलमार्ग भी इस दौरान बाधित रहा।

यह है मामला

वाहन चालकों ने बताया पिपलोद रेलवे स्टेशन के समीप गुना की तरफ से आने वाली कोयले से भरी मालगाड़ी कोटा की तरफ जा रही थी। सुबह 9.50 बजे पर अर्डान्द से पिपलोद वाले फाटक को बंद कर दिया गया था। यहां से निकलने वाली मालगाड़ी का इंजन अचानक खराब हो गया और मालगाड़ी वहीं रुक गई। ऐसे में इस फाटक से निकलने वाले वाहन दोनों छोर पर अटक गए। कई वाहन चालक तो अपने वाहनों को वापस मोड़ कर ले गए। इस घटना से अटरू से बारां की तरफ जाने वाले रेलवे ट्रैक भी जाम हो गया। अटरू की तरफ से आने वाले ट्रेनों व मालगाड़ी का आवागमन करीब एक घन्टा प्रभावित रहा। इसको दुरुस्त करने में एक घन्टा लग गया। इसके बाद सडक़ व रेल यातायात बहाल हुआ। तब कोयले से भरी मालगाड़ी कोटा की ओर रवाना हुई।