26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छबड़ा स्टेशन पर अमृत योजना की प्रगति देखी, कहा-समय से पूरा करें, लापरवाही बर्दाश्त नहीं

डीआरएम ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, लोगों ने की नई ट्रेन चलाने की मांग, भाजपा ने की स्टेशन पर चल रहे घटिया निर्माण की शिकायत  

2 min read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Feb 08, 2024

छबड़ा स्टेशन पर अमृत योजना की प्रगति देखी, कहा-समय से पूरा करें, लापरवाही बर्दाश्त नहीं

छबड़ा स्टेशन पर अमृत योजना की प्रगति देखी, कहा-समय से पूरा करें, लापरवाही बर्दाश्त नहीं

कोटा डीआरएम मनीष तिवारी ने गुरुवार को छबड़ा रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने मानक के अनुरूप निर्माण कार्यों को निर्धारित समय के भीतर कार्य को पूरा करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

डीआरएम तिवारी ने कहा कि अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन पर चल रहे कार्यों, स्टेशन की सुरक्षा, गाडिय़ों की स्थिति और भी जहां भी कमियां है, उनको पूरा करने को लेकर बारी-बारी से स्टेशनों का निरीक्षण किया जा रहा है व उचित दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।

यहां प्रतिनिधि मंडल ने वरिष्ठ भाजपा नेता हिम्मतङ्क्षसह ङ्क्षसघवी के नेतृत्व में पालिकाध्यक्ष कैलाशचंद जैन, पूर्व पालिकाध्यक्ष भंवरलाल वर्मा, पार्षद रितेश शर्मा, रोहित अरोड़ा, नगर महामंत्री हरिओम गौड़ ने डीआरएम को ज्ञापन सौंपकर छबड़ा रेलवे स्टेशन पर नई पेसेंजर ट्रेनों के संचालन, एक्सप्रेस ट्रेनों के प्रतिदिन ठहराव, कोटा-बीना मेमु ट्रेन में कोच की संख्या बढाने सहित प्रस्तावित कोटा-बीना नई मेमु ट्रेन जल्द शुरू करने की मांग की। इस पर डीआरएम तिवारी ने बताया कि कोटा-बीना रेल मार्ग पर जल्द एक नई मेमु ट्रेन का संचालन शुरू करने के प्रयास किए जा रहे है। साथ ही मेमु ट्रेन में कोच की संख्या बढाने के लिए रेलवे के उच्च अधिकारियों को सूचित किया जा चुका है। यहां भाजपा नेता ङ्क्षसघवी, पालिकाध्यक्ष जैन ने डीआरएम से रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ताहीन सामग्री के इस्तेमाल की शिकायत की। इस अवसर पर शंकरलाल सुमन, शिवचरण मीणा, जानकीलाल नागर, सुनील तेजस्वी, अमित करतला, हरिप्रसाद मीणा, लालाराम नागर उपस्थित रहे।

पहले प्रयास में रोका, फिर हुई मुलाकात

डीआरएम के छबड़ा पहुंचने की सूचना पर रेलवे स्टेशन पर भाजपा के 2-3 सदस्यों ने प्रतिनिधिमण्डल से पहले ही डीआरएम से मिलने का प्रयास किया। ङ्क्षकतु प्रयास असफल रहा। इसके तत्पश्चात् कुछ देर बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता के नेतृत्व में यहां पहुंचे प्रतिनिधिमंडल के साथ इन नेताओ ने डीआरएम से मुलाकात की और रेलवे से जुड़ी समस्याओ से अवगत करवाया।


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग