11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारां जिले में 100 किमी के मार्ग से सुरक्षित निकले कूनो के चीते

कूनो नेशनल पार्क से दो चीतों को रविवार शाम गांधीसागर वन्यजीव अभयारण्य में ट्रांसलोकेट कर दिया गया। पावक और प्रभाष पहले दो चीते हैं, जो भारत में अपने दूसरे घर में पहुंचे हैं।

2 min read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Apr 20, 2025

कूनो नेशनल पार्क से दो चीतों को रविवार शाम गांधीसागर वन्यजीव अभयारण्य में ट्रांसलोकेट कर दिया गया। पावक और प्रभाष पहले दो चीते हैं, जो भारत में अपने दूसरे घर में पहुंचे हैं।

कूनो नेशनल पार्क से दो चीतों को रविवार शाम गांधीसागर वन्यजीव अभयारण्य में ट्रांसलोकेट कर दिया गया। पावक और प्रभाष पहले दो चीते हैं, जो भारत में अपने दूसरे घर में पहुंचे हैं।

रविवार देर शाम मप्र के गांधीसागर वन्यजीव अभयारण्य में शिफ्ट किया

बारां/केलवाड़ा/पलायथा. कूनो नेशनल पार्क से दो चीतों को रविवार शाम गांधीसागर वन्यजीव अभयारण्य में ट्रांसलोकेट कर दिया गया। पावक और प्रभाष पहले दो चीते हैं, जो भारत में अपने दूसरे घर में पहुंचे हैं।

रविवार को अल सुबह 4 बजे से ही पावक व प्रभाष को ट्रेंक्युलाइज करने की प्रक्रिया शुरू हुई और लगभग 3 घंटे में ट्रेंक्युलाइज करने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने और बॉक्स में रखने की प्रक्रिया पूरी हुई। दोनों चीतों को अलग-अलग ङ्क्षपजरे में रखकर गाडियों में रखा गया। इसके बाद श्योपुर के सीसीएफ उत्तम कुमार शर्मा के नेतृत्व में विशेष गाडिय़ो के काफिले के साथ पावक व प्रभाष का कूनो से गांधीसागर का सफर तय हुआ। सुबह 8 बजे कूनो के पालपुर क्षेत्र से रवाना हुआ 10 गाडिय़ों का काफिला टिकटोली गेट से निकल कर सेसईपुरा, कराहल होते हुए गोरस, पारोन स्टेट हाइवे से होते हुए राजस्थान की सीमा में खण्डेला पहुंचे। यहां से केलवाड़ा एनएच 27 से होते हुए गांधीसागर मंदसौर तक का सफर पूरा हुआ। इस दौरान लगभग 7 घंटे का सफर तय करते हुए चीतों का ये काफिला दोपहर 3 बजे गांधीसागर पहुंचा। इस दौरान चिकित्सकों की टीम और अन्य फील्ड स्टाफ भी साथ रहा।

बारां वन विभाग की टीम ने किया एस्कॉर्ट

चीतों को बारां जिले से होकर कोटा जिले से गांधीसागर अभयारण्य ले जाया गया। उप वन संरक्षक अनिल यादव ने बताया कि राजस्थान की सीमा में खण्डेला से चीतों के काफिले को एस्कार्ट करते हुए कोटा जिले की सीमा सीमलिया तक पहुंचाया गया। जहां से 8 लेन एक्सप्रेस वे होते हुए गांधी सागर पहुंचे। डीएफओ यादव ने बताया कि चीतो का काफीला कूनो से होते हुए सुबह करीब 9.30 बजे खण्डेला पहुंचा, जहां से काफिले को एस्कॉर्ट किया गया। करीब 100 किलोमीटर के बारां जिले के मार्ग में दर्जनभर स्थानों पर प्वांइट बनाकर सुरक्षा पुख्ता रखी गई। रास्ते में पडऩे वाले फतेहपुर टोल प्लाजा तथा पलायथा टोल प्लाजा पर सिग्नललैस रोड करवाया गया। चीतों को विशेष सुविधाओं से युक्त वातानुकूलित दो वाहनों से अलग-अलग ले जाया गया।