26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारां

वकीलों ने निकाली दुपहिया वाहन रैली, एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल लागू करने की मांग

बारां. प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल लागू करने की मांग को लेकर अभिभाषक परिषद की ओर से मंगलवार को कार्य बहिष्कार कर शहर में दुपहिया वाहन रैली निकाली गई।

Google source verification

बारां. प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल लागू करने की मांग को लेकर अभिभाषक परिषद की ओर से मंगलवार को कार्य बहिष्कार कर शहर में दुपहिया वाहन रैली निकाली गई। कई चौराहों पर प्रदर्शन कर नारेबाजी तथा राज्य सरकार से शीघ्र ही एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की।
अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष कमलेश दुबे ने कहा कि सरकार किसी भी पार्टी की हो, इससे हमें मतलब नहीं। राजस्थान के 95000 वकीलों का प्रोटेक्शन चाहिए। उसके लिए सरकार को बिल लाना चाहिए और जब तक बिल नहीं आएगा तब तक हमारा यह आंदोलन अब अनवरत जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों में एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल लागू है, केवल प्रदेश में इसे लागू नहीं किया गया है। इससे पूर्व जिला न्यायालय के समक्ष सुंदरकांड का पाठ भी किया गया।