23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पागल श्वान का आतंक, मांगरोल में एक दर्जन बच्चों और बुजुर्गों को हमला कर किया घायल

पालिका कर्मचारी कर रहे श्वान की तलाश

less than 1 minute read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Mar 20, 2024

पागल श्वान का आतंक, मांगरोल में एक दर्जन बच्चों और बुजुर्गों को हमला कर किया घायल

पागल श्वान का आतंक, मांगरोल में एक दर्जन बच्चों और बुजुर्गों को हमला कर किया घायल

मांगरोल कस्बे में मंगलवार शाम एक पागल श्वान ने एक दर्जन बच्चों, बुजुर्गों व महिलाओं पर हमला कर घायल कर दिया। इसमें आठ बच्चे व दो बुजुर्ग घायल हुए हैं। श्वान ने बारां रोड नहर के पास एक को काटने के बाद रहमतनगर में आठ बच्चों पर हमला किया। इसके बाद आजाद तिराहे पर एक जने को काट लिया। थोड़ी देर में ही एक के बाद एक बच्चे को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचने लगे। इससे अस्पताल में अफरातफरी मच गयी। चिकित्सक ने पहुंच उपचार शुरू किया। इस बीच गंभीर हालत में पहुंची एक महिला शकीना 55 को बारां रेफर कर दिया गया है। बच्चों का उपचार कर रहे चिकित्सक शकील अहमद ने बताया कि श्वान अगर काट ले तो तुरंत बाद पानी साबुन से प्रभावित स्थान को धो देने से खतरा काफी हद तक कम हो जाता है। नगरपालिका के कर्मचारी श्वान को पकडऩे का प्रयास करने में जुटे हैं।

ये हुए घायल

घायल होने वालों में सकीना (4), सुरैया (6), राहत (3), हेमराज (3), आफिया (3), पुरूषोत्तम (55), आरिशा (5), साबिया (6), राफिया (6), शकीना (55) हैं। ये सभी मांगरोल कस्बे के रहमतनगर क्षेत्र के निवासी हैं।