
maharanapratapkaghodachetak
अब चेतक पर सवार होंगे महायोद्धा महाराणा प्रताप
बारां. नववर्ष पर नगर परिषद बारां शहर को स्वाभिमान की सौगात दी है। शहर के हृदय स्थल कहे जाने वाले प्रताप चौक के नवनिर्माण के साथ प्रदेश की आन, बान व शान के प्रतीक महाराणा प्रताप की प्रतिमा अब कुछ समय बाद चेतक पर सवार नजर आएगी। बुधवार को इसके लिए नगर परिषद के सभापति कमल राठौर ने इन कार्यों का शिलान्यास किया।
शिलान्यास कार्यक्रम में सभापति राठौर ने कहा कि शहर के लोगों की बरसों से इच्छा व भावना थी कि शहर के प्रताप चौक को ऐसा स्वरूप दिया जाए, जिससे लगे कि यह अन्नपूर्णा नगरी की शान है। महाराणा प्रताप की घुड़सवार प्रतिमा लगाने की आस भी लोग जता रहे थे। लोगों का कहना है कि महापुरुष महाराणा प्रताप की वीरता जग प्रसिद्ध है, नगर परिषद ने उन्हें नमन करते हुए यह निर्णश् किया है। उपसभापति गौरव शर्मा ने बताया कि नगर परिषद बोर्ड द्वारा प्रताप चौक के सौन्दर्यीकरण के साथ महाराणा की प्रतिमा को अश्वारूढ़ किया जाएगा। जिसके कार्य की टेंडर प्रकिया कर वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति उपरांत वर्क आर्डर जारी कर दिए थे। अब काम शुरू होकर प्रताप चौक आधुनिक, भव्य व व्यवस्थित आकार लेगा।
इसी सप्ताह शुरू होगा कार्य
सभापति राठौर ने बताया कि नववर्ष के प्रथम सप्ताह में ही प्रताप चौक के सौन्दर्यीकरण का कार्य आरम्भ होगा तथा अप्रेल तक कार्य पूर्ण होकर महाराणा प्रताप को चेतक घोड़े पर सवार कर दिया जाएगा। यह कार्य जयपुर की एक फर्म को दिया गया है। नगर परिषद बोर्ड द्वारा निर्णय किया गया कि पुरानी प्रतिमा जो बरसों से चौराहे की शोभा बढ़ा रही है, उसे भी पूरे मान सम्मान के साथ अन्यत्र सार्वजनिक स्थान पर गरिमामय तरीके से स्थापित किया जाएगा। राठौर ने इस मौके पर अश्वारूढ़ प्रतिमा की डिजाइन व नक्शा भी लांच किया।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में पार्षद नवीन सोन, हरिराज गुर्जर, नियाज मोहम्मद, शिवशकंर यादव, अखलाक अंसारी, रवि वर्मा, मनोज बाठला, हेमराज बैरवा, सुरेन्द्र नागर, मुकेश सुमन, विजयदीप नागर, विष्णु शाक्यवाल, साबिर खान, परिषद आयुक्त मनोज मीणा, अधिशाषी अभियन्ता सुधाकर व्यास, तकनीकी अधिकारी, पार्षद कर्मचारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
(पत्रिका संवाददाता)
Published on:
02 Jan 2020 05:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
