बोहत. मांगरोल व मध्यप्रदेश के कई गांवों से धान लेकर बारां मंडी आ रहे किसानों को रविवार सुबह शहर के बाहर ही रोक लिया गया। दरअसल, मंडी में अधिक धान आने से हो रही अव्यवस्था से बचने के लिए इन दिनों मंडी को बंद कर दिया गया है। ऐसे में ये वाहन शहर जाकर यातायात व्यवस्था में बाधक बनते, इसलिए इन्हें यहीं रोक लिया गया। यातायात पुलिस ने बारां शहर की यातायात व्यवस्था को देखते हुए बड़ा बावड़ी बालाजी धाम के समीप मैदान में रोक रखा है। यातायात पुलिस निरीक्षक मानसिंह हाड़ा ने बताया कि बारा मंडी पिछले 2 दिन से माल के उठाव नहीं होने की वजह से बंद है। सोमवार से मंडी खुलने की किसानों को सूचना मिलने को लेकर मध्य प्रदेश के किसान रविवार सवेरे से आने लगे। बारां मंडी में किसानों की ट्रैक्टर ट्रॉली को प्रवेश रविवार रात को 11 बजे बाद होने की वजह से बारा शहर सड़क मार्ग पर जाम न लगे, इस वजह से रविवार सवेरे से मांगरोल की ओर से आने वाले सभी ट्रैक्टर ट्रालियों को बारां मंडी में प्रवेश शुरू होने के बाद ही यहां से रवाना किया जाएगा। ताकि शहर की यातायात व्यवस्था बाधित न हो।