15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video—मागरोल सोरतीपाडा स्थित प्राचीन शिव मंदिर लोग भोले का श्रंगार देखने जुटते हैं

मेला भरने के कारण ही इस मौहल्लै का नाम ही सोरतीपाडा रख दिया गया है वार्ड के नाम से कम इस मोहल्ले को सोरतीपाडा के नाम से ज्यादा जानते है

2 min read
Google source verification
Video---मागरोल सोरतीपाडा स्थित प्राचीन शिव मंदिर लोग भोले का श्रंगार देखने जुटते हैं

shiv mandir

बारा जिले के मागरोल मे सोरतीपाडा मौहल्ले मे स्थित प्राचीन शिवमंदिर पर बरसो से मेला भरता आ रहा है यहा मेला भरने के कारण ही इस मौहल्लै का नाम ही सोरतीपाडा रख दिया गया है वार्ड के नाम से कम इस मोहल्ले को सोरतीपाडा के नाम से ज्यादा जानते है पहले यहां शिव परिवार चबूतरे पर विराजित था धीरे धीरे यहां मौहल्लै के लोगो ने इसे मंदिर का रुप दे दिया अब यहां छतरी बनी है चारदीवारी बन गई है मंदिर काफी पुराना है यहां भरने वाले एक दिवसीय मेले मे लगने वाली चाट पकौडे की दुकानों के अलावा मेले मे मिट्टी के ऊंट घोडे हाथी घट्टी चूल्हे छोटी छोटी मटकियां आकर्षण का केन्द्र रहते है बडी संख्या मे इन खिलौनों की बिक्री होती है नन्हे बालगोपाल इन खिलौनौ को पाकर बडे खुश नजर आते है मेलै मे साल दर साल श्रद्धा लुओ की संख्या बढने से अब मेला स्थल छोटा पडने लगा है मेले मे युवा भारोतोलन प्रतियोगिता भी आयोजित करते है


बारिश से किसानों की चिंता बढ़ी
छबड़ा. क्षेत्र में मौसम परिवर्तन के चलते तेज सदी का असर फिर बढ़ गया। ऐसे में किसानों को मावठ का भय सताने लगा है। बुधवार को क्षेत्र में कुछ देर हल्की बारिश होने से किसानों चिंता बढ़ गई। किसानों का कहना हंै कि मावठ की वर्षा हुई तो धनिया की फसल में नुकसान की आशंका है।
Read more : शहर की सड़कों पर 'मिट्टी के पहाड़, सड़कों पर दिनभर बाधित रहता है यातायात, संकेतक भी नहीं

मौसम बदला हुई बूंदाबांदी
सारथल. मौसम में आए बदलाव से तीसरे दिन बुधवार को भी धूप नहीं निकली। इस बीच सुबह से रूक-रूक कर कई बार बंूदाबांदी हुई। जिससे सर्दी का असर बढ़ गया। अपराह्न बाद कुछ देर धूप खिलने से लोगों को कुछ राहत मिली। शाम को सर्द हवाओं से बचाव के लिए लोग अलाव के सामने बैठे रहे।