22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साढ़े तीन घंटे अंधेरे में रहे कई इलाके

शहर में कृषि उपज मंडी समिति से जिंस का लदान करने वाले भारी वाहनों की आवाजाही से आए दिन दुर्घटनाएं

2 min read
Google source verification

image

Mukesh Kumar Sharma

Apr 04, 2016

baran

baran

बारां।शहर में कृषि उपज मंडी समिति से जिंस का लदान करने वाले भारी वाहनों की आवाजाही से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। शनिवार रात को तो एक अज्ञात भारी वाहन ने मेलखेड़ी रोड से अस्पताल रोड व धर्मादा चौराहा क्षेत्र तक की विद्युत व्यवस्था ही अस्त-व्यस्त कर दी। इसे बहाल करने में करीब साढ़े तीन घंटे लग गए। इस दौरान क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।

यह हुई घटना

सूत्रों का कहना है कि रात करीब आठ बजे अज्ञात भारी वाहन ने मेलखेडी रोड से जाते हुए एक निजी आईटीआई के समीप एच पोल व उस पर लगे विद्युत ट्रांसफार्मर को ही गिरा दिया। इससे आगे नलका रोड 33 केवी लाइन का टावर तिरछा कर दिया तथा उसके आगे सहकार भवन के सामने निकलने वाले रोड पर एक टावर का इंसुलेटर पंक्चर कर दिया। विद्युत कर्मचारियों ने एक-एक फीडर को अलग कर उसे चालू किया। रात करीब सवा 11 बजे तक आपूर्ति बहाल हुई। लेकिन मेलखेड़ी रोड पर आईटीआई व गायत्री परिवार के स्कूल के समीप समेत आस-पास के कृषि उपभोक्ताओं की आपूर्ति रविवार दोपहर बाद बहाल हो सकी।

जान तक चली गई

मंडी से निकलने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली व ट्रकों के कोटा रोड ओवर ब्रिज पर लापरवाहपूर्वक आने-जाने से भी परेशानी हो रही है। गत 27 मार्च को मंडी की ओर से ब्रिज पुलिया के नीचे से आ रहे बाइक सवार युवक लेखराज मेघवाल (35) निवासी सकतपुर (अटरू) की एक ट्रैक्टर की भिड़न्त से मृत्यु हो गई थी।


अज्ञात वाहन चालक ने मेलखेड़ी तिराहा के समीप पोल गिराकर ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त कर दिया था। इसके अलावा 3 केवी लाइन का टावर के इंसुलेटर पंक्चर कर दिए। दो-तीन जगह जम्पर तोड़ दिए थे। इससे आपूर्ति प्रभावित हुई थी। बहाल कर दी है। ओपी मीणा, जेईएन, शहर (द्वितीय)


इनको हुई परेशानी


इससे मेलखेड़ी रोड पर नलका, मेलखेड़ी छापर, कॉलेज तिराहा, कॉलेज रोड, अस्पताल रोड, बीएसएनएल कार्यालय के पीछे, ईदगाह कॉलोनी, कृष्णा कॉलोनी, खाती कॉलोनी, धर्मादा चौराहा, जनता सिनेमा कॉलोनी, पुरानी सिविल लाइन, औढ़पुरा बस्ती, सदर बाजार, सर्राफा बाजार, बालाजी नगर, दयानन्द कॉलोनी, अर्जुन विहार व शक्ति नगर आदि इलाकों की बिजली गुल रही।