
अवकाश के दिन भी दर्ज कर दी उपस्थिति, मेट ब्लैकलिस्ट
कवाई. सरकार की ओर से बेरोजगार ग्रामीणों को 100 दिन गारंटी योजना के तहत चलाई जाने वाली मनरेगा योजना में गड़बड़झाला सामने आया है। कई जगह मस्टरोल में नाम किसी और का, काम कोई और कर रहा था। कहीं तो मौके पर काम ही नहीं पाया गया। ऐसा ही एक मामला मोठपुर में चल रहे मनरेगा कार्य में नजर आया। यहां मेट ने गुरुवार को रहने वाले साप्ताहिक अवकाश के दिन भी 13 मजदूरों की हाजिरी बिना मौके पर गए ही भर दी। ग्राम पंचायत मोठपुर ने मेट को मनरेगा में लापरवाही बरतने के मामले में ब्लैकलिस्ट कर ग्राम विकास अधिकारी एवं रोजगार सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
यह है मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेट ङ्क्षचटू प्रजापति ने कस्बे में महानरेगा के तहत श्मशान घाट पर कराए जा रहे कार्य के दौरान गुरुवार को कार्य दिवस नहीं होने पर भी श्रमिकों की उपस्थिति ली। इसकी शिकायत ग्राम विकास अधिकारी योगेंद्र सैनी ने पंचायत समिति विकास अधिकारी को सौंपी। शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए बीडीओ बद्रीलाल मीणा ने मेट ङ्क्षचटू को ब्लैकलिस्ट कर दिया।
ऑडियो वायरल
साप्ताहिक अवकाश के दिन भी मनरेगा में हाजिरी भरने पर ग्राम विकास अधिकारी द्वारा मेट से की गई वार्ता का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस कथित ऑडियो में दोनों के बीच हो रही वार्ता से पता चल रहा है कि मेट ने छुट्टी के दिन भी मजदूरों की हाजिरी भरी है। उसका कहना था कि ऐसी अनियमिता तो सभी कर रहे हैं, फिर नोटिस मुझे ही क्यों दिया जा रहा है।
& साप्ताहिक अवकाश के बावजूद भी मेट द्वारा हाजिरी भरने पर मोठपुर ग्राम पंचायत के विकास अधिकारी योगेंद्र सैनी, रोजगार सहायक मांगीलाल को भी लापरवाही बरतने के मामले में जुर्माना लगाकर कारण बताओ नोटिस देकर दो दिन में स्पष्टीकरण मांगा है।
बद्रीलाल मीणा,
विकास अधिकारी, अटरू
Updated on:
09 Feb 2024 10:44 pm
Published on:
09 Feb 2024 10:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
