
Marriage Dates In 2024: दिसंबर से शुरू हुआ खरमास 15 जनवरी को सूर्य के मकर राशि में संक्रमण के साथ ही समाप्त हो जाएगा। इसके बाद विवाह समारोहों पर लगा विराम हट जाएगा। एक माह के अंतराल के बाद फिर से विवाह की शहनाइयां गूंजेंगी। फिर 15 मार्च से खरमास लगने के चलते विवाह बन्द हो जाएंगे। इस बीच 39 दिन ही विवाह मुहूर्त हैं। इसके चलते अभी से शहर के मैरिज गार्डन, बारातघर व होटलों की बुकिंग फुल हो गई है। टैंट, बैंड व अन्य जरूरी बुकिंग जोरों पर चल रही है। विवाह की खरीदारी का दौर जारी है। सराफा बाजार में विवाह के लिए आभूषण खरीदने लोग उमड़ रहे हैं। सराफा व्यापारियों के अनुसार बीते एक सप्ताह से सराफा बाजार में बिक्री बढ़ गई है। जनवरी के पहले सप्ताह में हुई बारिश व बिगड़े मौसम के मद्देनजर वाटर प्रूफ टैंट, मंडप की डिमांड अधिक है।
16 जनवरी से 12 मार्च तक एक हजार से अधिक बुकिंग
मैरिज गार्डन, बारातघर के संचालकों के अनुसार जनवरी में विवाहों के आयोजन के लिए शहर के मैरिज गार्डन और मैरिज हाल तैयार हैं। 16 जनवरी से 12 मार्च के बीच इन मैरिज गार्डन व बारातघरों को एक हजार से अधिक बुकिंग मिली हैं। बारिश की आशंका को देखते हुए मैरिज गार्डनों की विद्युत साज-सज्जा व आर्टिफिशियल फूलों से सजावट की जा रही है। इसके साथ ही लोगों ने बारिश के लिहाज से मैरिज गार्डनों की सजावट कराने के आर्डर दिए हैं। विवाह समारोह के दिन बारिश होने पर भी लोगों को मनचाही स्टेज की सजावट मिल जाएगी।
तत्काल व्यवस्था पर अधिक हो रहा खर्च
विवाह के लिए लोग कई दिन पहले ही, टैंट, मैरिज पैलेस-मैरिज गार्डन व अन्य स्थान बुक करवा लेते हैं। जनवरी के पहले सप्ताह में हुई बारिश के चलते अब खुली जगहों में विवाह के लिए व्यवस्था करने वाले लोग सतर्क हैं। वे बारातघर, मैरिज गार्डनों की शरण ले रहे हैं। जनवरी में विवाह समारोह करने वाले बताते हैं कि तत्काल बुकिंग पर इन व्यवस्थाओं पर अधिक खर्च आ रहा है।
कारोबार बढ़ा, बनाई जा रही व्यवस्था
टेंट व्यापारियों ने बताया कि जनवरी में बारिश की आशंका के चलते वाटरप्रूफ टैंट की बुकिंग हुई है। लोग बैंड की बुकिंग कैंसिल कर डीजे की व्यवस्था कर रहे हैं। वाटरप्रूफ मंडप की भी डिमांड है। टेंट, डीजे, लाइट, कैटरर्स का कारोबार बढ़ा है। इंडोर आयोजन के चलते कैटरर्स को अधिक ऑर्डर मिले हैं। बारिश की आशंका को देखते हुए घरों के परिसर में विवाह की व्यवस्था ऐसी बनाने की डिमांड की जा रही है कि उससे कोई नुकसान या परेशानी न हो।
जनवरी से मार्च तक विवाह मुहूर्त
जनवरी ( Marriage Dates In January 2024 ) - 16,17,20,21, 22, 27, 28, 29, 30, 31 (10 दिन)
फरवरी ( Marriage Dates In February 2024 )- 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 12, 13, 14,17, 18, 19, 23, 24, 25, 26, 27, 29 (20 दिन )
मार्च ( Marriage Dates In February 2024 ) - 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 11, 12 (9 दिन )
Published on:
15 Jan 2024 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
