28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MGNREGA: 309 की मस्टररोल, काम कर रहे थे 11 मजदूर… अचानक जांच करने पहुंचे अधिकारी

मनरेगा कार्य का ग्राम विकास अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया।

2 min read
Google source verification
MGNREGA NEWS

प्रतीकात्मक तस्वीर

बारां जिले के कवाई इलाके के ननावता ग्राम पंचायत में चल रहे मनरेगा कार्य का शनिवार को ग्राम विकास अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। इस कार्य में 309 मजदूरों की मस्टररोल जारी की हुई है, जबकि निरीक्षण के दौरान वहां मात्र 11 मजदूर उपस्थित मिले। इसको लेकर सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी ने मेट को विशेष दिशा निर्देश देकर पांबद किया है। वहीं सरपंच ने मनरेगा कार्य को लेकर नाराजगी भी जाहिर की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दिनों गर्मी को देखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा ग्रीष्म ऋतु के चलते पिछले दिनों मनरेगा कार्य के समय में बदलाव किया है। ऐसे में अब यह कार्य सुबह 6 से दोपहर 1 बजे तक किया जा रहा है। निकटवर्ती क्षेत्र की ग्राम पंचायत में ननावता में मनरेगा के तहत विद्यालय के पास चल रहे तलाई ख़ुदाई कार्य का शनिवार को ग्राम विकास अधिकारी दिलीप शर्मा ने सुबह 8:30 बजे औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान यहां जारी 309 मजदूरों की मस्टररोल में सिर्फ 11 मजदूर ही उपस्थित मिले। इस पर ग्राम विकास अधिकारी ने नाराजगी जताते हुए उच्च अधिकारियों व सरपंच को अवगत करवाया। मेट को दिशा निर्देश दिए हैं। ग्राम विकास अधिकारी दिलीप शर्मा ने बताया कि मिल रही शिकायत पर शनिवार को सुबह 8:30 बजे मनरेगा कार्य स्थल पर निरीक्षण करने गया था। इस दौरान वहां 11 मजदूर उपस्थित मिले। इस बारे में सरपंच को अवगत करवाया है। मेट को भी विशेष दिशा निर्देश देकर पाबंद किया है।

मनरेगा योजना में कार्य सरपंच की सलाह अनुसार नहीं कर मनमर्जी से करवाया जा रहा है। जिस तलाई में मिट्टी ही नहीं है, पत्थर ही पत्थर निकल रहे हैं। वहां मिट्टी बताकर कार्य करना बताया जा रहा है। इसमें फर्जीवाड़े व भ्रष्टाचार की शंका हो रही है। इस बात से विकास अधिकारी अटरू को भी फोन कर अवगत करा दिया गया है।- प्रेम बाई मीणा, सरंपच, ननावता

यह भी पढ़ें : 4 अप्रैल से ACB के रडार पर थे MLA, विधायक ने कैश को छुआ… हाथ धुलवाए तो आया कलर


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग